पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के पोहरी-श्योपुर रोड पर रिचाई मोड़ के पास शुक्रवार को एक बस और 108 जननी एम्बुलेंस की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर की मौत हुई हैं। घटना करीब 4 बजे की है। वहीं बस में सवार यात्रियों को मामूली चोट लगी है। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
श्योपुर जिले के कराहल के स्वास्थ्य केंद्र में अटैच 108 जननी एम्बुलेंस का ड्राइवर शिवपुरी एम्बुलेंस को रिपेयरिंग के लिए जा रहा था। इसी दौरान पोहरी-श्योपुर रोड पर रिचाई मोड़ पर ग्वालियर की ओर से आ रही बाला जी बस सर्विस की बस और 108 जननी एम्बुलेंस के बीच आमने-सामने से टकरा गई।
दोनों वाहनों की टक्कर के बाद एम्बुलेंस पलट गई। वहीं बस सड़क से नीचे उतर कर पेड़ों में फंस गई। इस घटना में मुरैना जिले के केलारस के रहने वाले एम्बुलेंस ड्राइवर शैलेंद्र धाकड़ उम्र 32 साल की मौत हुई हैं।
बस में सवार सभी सुरक्षित बताई गई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पोहरी थाना पुलिस ने एम्बुलेंस में फंसे ड्राइवर के शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम पहुंचाया साथ बस की सवारियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया। पोहरी पुलिस ने दुर्घटना की पड़ताल शुरू कर दी हैं।