SHIVPURI NEWS - कोलारस के पंसारी मोहल्ले में चोरी, एक लाख नकदी सहित गहने गायब

Bhopal Samachar

कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस के पंसारी मोहल्ला तेली मंदिर के पास की हैं जहां आज रात्रि चोरों ने एक बिजनेसमैन के घर को निशाना बनाते हुए उसकी पत्नी के गहने और 1 लाख नगदी चुरा ले गये। बताया जा रहा है कि रात को 8 बजे घर की कैंची को खोल रहे थे,लेकिन युवक की मां को देख भाग गये। वहीं पूरी फैमली दूसरे मकान पर सोने चले गये। और उसी सून मकान को देख चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं।

जानकारी के अनुसार संजीव गोयल उर्फ संजू पुत्र स्व. सीताराम गोयल एडवोकेट उम्र 40 साल ने बताया कि मेरा मोटर पाईप अल्ट्राटेक का काम है और मैं कल अपने दोनों बच्चों को लेकर काम के सिलसिले से शिवपुरी चला गया था। मैं आते समय थोड़ा लेट हो गया और रात में घर पहुंचा। मैं सीधे अपने पुराने मकान पर पहुंच गया, और फिर मैंने खाना खाया और 12 बजे तक मैं सो गया था।

तभी हमारे पास में बने मकान में चोरो में मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। वहीं चोरों ने मेरी पत्नी की 5 जोड़ी चांदी की पायल, 10 जोड़ी चांदी की बिछिया तथा चांदी का गाय माता का स्टेचू व 1 लाख नगदी चुराकर ले गये। जिसके बाद हम सुबह उठकर कोलारस थाने चोरी की शिकायत लिखवाने पहुंचे। जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली और जांच शुरू कर दी हैं।

वहीं संजीव ने बताया कि कल रात 8 बजे मेरी मां पुराने मकान के पास में ही थी तभी 2 लड़के आए और मकान की कैंची को निकालने की कोशिश कर रहे थे। तभी मेरी मां ने उनसे कहा कि तुम लोग कौन हो और क्या कर रहे हो। तो वह लोग वहां से भाग गये।