SHIVPURI NEWS - बैराड में सड़-ककरई सड़क के बीच बने रपटे वहे बुजुर्ग की लाश रिकवर

Bhopal Samachar

बैराड। शिवपुरी जिले के बैराड़ में रविवार की रात एक बुजुर्ग सड़-ककरई मार्ग पर बने रपटे को पार करते वक्त बह गया। जिसका शव रात 12 बजे पुलिस ने बरामद कर लिया।

जानकारी के मुताबिक सड़ गांव का रहने वाला जगन्नाथ आदिवासी(60) रविवार की रात 8 बजे जंगल से अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान सड़-ककरई सड़क के बीच बने रपटे को पार कर रहा था। रपटे पर से एक से डेढ़ फीट पानी था। इसे पार करने के दौरान वह बह गया।

बुजुर्ग को नाले में बहता हुआ गांव के सोनू नाम के युवक ने देख लिया था। उसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बैराड़ तहसीलदार दृगपाल वैश्य और बैराड़ थाना प्रभारी विनय यादव ने मय दल के मोर्चा संभाल लिया था। रात में ही बुजुर्ग की तलाश शुरू कर दी थी। करीब चार घंटे की तलाशी के बाद बुजुर्ग का शव 100 मीटर दूर नाले में मिल गया।

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग को कम दिखाई देता था। रपटे के ऊपर पानी होने और अंधेरे में रपटा पार करते वक्त वो सही रास्ते को भांप नहीं पाए। जिससे वह रपटे से बेकाबू होकर गिर गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।