बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में निवास करने वाले युवक की मौत सड़क हादसे में हो गई। बताया जा रहा है उसकी विवाहित बहन अपनी ससुराल से अपने भाई को राखी बांधने आई थी,लेकिन भाई तो नहीं आ सका उसकी मौत की सूचना बहन के पास पहुंच गया। युवक अपने घर से रक्षाबंधन का सामान लेने अपनी बाइक से निकला था।
जानकारी के अनुसार किशनपुर निवासी हरिचरण पुत्र जनक लाल धाकड़ उम्र 25 साल रविवार को रक्षाबंधन का सामान खरीदने के लिए बदरवास आया था। वह शाम को जब सामान लेकर वापस अपने गांव जा रहा था तभी बारई मार्ग पर ग्राम हरिचरण धाकड़ सेमरी के पास किसी अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में हरिचरण गंभीर रूप से घायल हो गया।
युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। घर पर यह बताया गया कि हरिचरण को सामान्य चोटें हैं और वह कल तक लौट कर घर आ जाएगा। सोमवार को ससुराल से भाई को राखी बांधने आई उसकी बहन घर पर उसके आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन घर पर हरिचरण की जगह उसकी मौत के खबर पहुंची। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल निर्मित हो गया।