शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बुधवार की रात से रूक रूक कर बारिश हो रही है। रात भर बालद रूक रूक कर हल्की हल्की बारिश कर रहे है,जो गुरुवार के दिन भर रही। बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया और जिससे तापमान लगभग 6 डिग्री लुढक गया,लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई।
जैसा कि विदित है कि बुधवार की शाम तक उमस भरी गर्मी पड़ रही थी,तापमान अधिकतम 31 डिग्री के आसपास पहुंच रहा था। शिवपुरी जिले के आसमान में बादल छाए हुए थे लेकिन बरस नही रहे थे आसमान में बादल होने के कारण उमस से लोगों में बेचैनी बढ़ रही थी लेकिन बुधवार की शाम 8 बजे से हल्की बारिश होना शुरू हो गई।
यह बारिश हल्की हल्की ओर रूक रूक हो रही थी,रात भर बादल आसमान से हल्की फुहारें छोड़ते रहे। आज गुरुवार को दिन रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। रिमझिम बारिश के कारण आज बाजार भी भीड़ कम रही,दुकानदार ग्राहको का इंतजार करते रहे। बारिश के कारण अधिकतम पारा 26 पर आ गया जो बीते रोज से लगभग 5 डिग्री कम रहा।
लाहौर से लौटकर आए है शिवपुरी में बादल
मानसून के बादलों ने रास्ता बदल लिया है। झारखंड राज्य के आसमान में सिस्टम बन गया है। यहां से बदला काठमांडू, नेपाल, उत्तराखंड, हिमाचल, और पंजाब होते हुए लाहौर तक जा रहे हैं और वहां से यू-टर्न लेकर पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, बॉर्डर से लगा राजस्थान, मध्य प्रदेश का ग्वालियर और उत्तर प्रदेश होते हुए वापस झारखंड जा रहे हैं। इन बादलों के नीचे जितने भी इलाके आएंगे, उन सब बारिश होती रहेगी जब तक, इन बादलों में पानी खत्म नहीं हो जाता।