SHIVPURI NEWS - पहली पत्नी को सौतन के साथ मिलकर साड़ी से गला दबाकर कर दी हत्या

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा मे आने वाले गांव में पति ने पत्नी के जिंदा होते हुए दूसरी महिला से शादी कर ली,पहली पत्नी इस शादी से नाराज थी और प्रतिदिन लडाई झगडा होने के कारण पति ने अपनी पहली पत्नी की दूसरी पत्नी के साथ मिलकर साड़ी से गला घोटकर हत्या कर दी,पति ने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए लाश को फंदे से लटका दिया।

जानकारी के मुताबिक सतनवाड़ा के ग्राम डोंगर निवासी फूलवती मोंगिया  उम्र 32 साल पत्नी दयाराम मोगिया का 9 अगस्त को घर में फांसी के फंदे पर शव लटका मिला था। पुलिस ने भाई अर्जुन मोगिया निवासी ठेह की रिपोर्ट पर पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया था।

सतनवाड़ा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि विवेचना शुरू करने पर पता चला कि मृतिका फूलवती के पति दयाराम मोगिया उम्र 32 साल ने एक महीने पहले कृष्णा आदिवासी उम्र 21 साल नामक महिला से दूसरी शादी कर ली थी। दयाराम के संग दूसरी पत्नी भी डोंगर गांव में संग रह रही थी।

8-9 अगस्त की रात खाना खाते समय फूलवती का पति दयाराम व सौतन कृष्णा आदिवासी से झगड़ा हो गया। दयाराम व कृष्णा ने फूलवती के गले में साड़ी का फंदा लगाकर उसका गला घोंट दिया। फूलवती की मौत होने के बाद पुलिस को आत्महत्या करना बताया।

पुलिस पड़ताल में हुआ खुलासा

सतनबाडा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि 9 अगस्त को फांसी की सूचना के बाद पुलिस डोंगर गांव पहुंची थी। फूलवती का जमीन पर पड़ा हुआ था। गले में साड़ी फंदा डला हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया था। इधर पुलिस ने दोबारा मौका मुआयना था। जिस झोपडी में फूलवती ने फांसी लगाईं थी।

उस झोपडी के ऊपरी हिस्से में धुएं के काले निशान थे। लेकिन साड़ी के बाँधने के निशान नहीं मिले थे। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला घोंटने से होना बताया गया था। इसके बाद दयाराम मोगिया और कृष्णा मोगिया से पूछताछ की गई थी। जहां दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया। पुलिस ने डोंगर निवासी पति दयाराम मोगिया और बड़ागांव निवासी दूसरी पत्नी कृष्णा आदिवासी को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है।