SHIVPURI NEWS - औषधीय जल पीने से चमत्कार - कैंसर, पैरालिसिस और डायबिटीज बीमार खत्म

Bhopal Samachar

शिवपुरी। करैरा विकासखण्ड से 30 किलोमीटर दूर ग्राम हतलई में निर्जन पहाड़ी के बीच घने जंगल में बाबा के द्वारा लोगो को औषधीय दवाइयां पिलाई जा रही है, इन औषधीय दवाइयों से कैंसर,पैरालिसिस,डायबिटीज जैसी बीमारियों को जड़ से खत्म करने का दावा किया जा रहा है। वह बीमारियां जिनका इलाज विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया जाता है यह बाबा उसे 5 बुधवार में ठीक कर देते हैं,हालांकि शिवपुरी समाचार किसी भी दावे की पुष्टि नही करता है।  

बताया जा रहा है कि इस दवा को पीने के लिए यहां दूर दूर से लोग अपनी बीमारियों का इलाज कराने के लिए आ रहे है जिसमें अन्य प्रदेश के लोग भी शामिल है तथा यह औषधीय दवा को पीने के लिए 5 बुधवार यहां लोगों को आना पड़ता है।

गांव के जनपद पंचायत सदस्य हनुमंत सिंह रावत जो कि कई सालों से सिद्ध बाबा की पूजा अर्चना रहे थे उन्हें एक दिन सिद्ध बाबा ने सपने में दर्शन दिए और एक जड़ी बूटी बताई फिर क्या हनुमान सिंह ने सिद्ध बाबा के स्थान पर जड़ी बूटी का घोल बनाकर लोगो को पिलाना शुरू कर दिया।

बाबा का कहना है कि जो भी है सब सिद्ध बाबा का आर्शीवाद है यहां जो लोग आते उन से आप खुद पूछ सकते है सब को आराम मिल रहा है मैं तो बाबा कि भक्ति में कई सालो से लिन हूुं अब लोगो को बाबा का आर्शीवाद मिल रहा है।

लोगों का कहना है कि यहां आने के बाद बाबा की औषधीय दवा पीने के बाद हमें राहत मिल रही है बाबा के कहने पर हमें यहां 5 बुधवार आना पड़ेगा वही कुछ लोगों का कहना है कि हम यहां पहली बार आए है हमें जैसे ही सिद्ध बाबा के बारे में आस पास के रिश्तेदारों से जैसे ही पता चला तो हम भी बाबा के पास चले आए।

बताया जा रहा है कि यहां शासन द्वारा किसी प्रकार की कोई भी व्यवस्था नहीं बनाइ गयी है जबकि यहां हर बुधवार को हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है यहां के लोगों का कहना है कि यह सब बाबा का चमत्कार है जो यहां इतनी दूर दूर से लोग अपने इलाज के लिए आ रहे है।