शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 12 अगस्त को इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के 12 स्कूल के बालक खिलाड़ियों ने भाग लिया। श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में 12 अगस्त से जिले के स्कूलों के बालक खिलाड़ियों ने इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में शिरकत की।
फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने वाले स्कूल और खेलों के विकास में मुख्य भूमिका निभा रहे स्कूलों ने जैसे इनोवेटिव स्कूल, हैप्पी डेज स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल, रंगड रेनबो स्कूल, सेंट बेनेडिक स्कूल शासकीय नम्बर-1 स्कूल, शासकीय नंबर-2 स्कूल, शिवलोक पिछोर और टीम डीएसवायडब्लयू रही। यह प्रतियोगिता लीग पद्धति पर आधारित थी जिसमें 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया जिला खेल परिसर में खिलाड़ियों के खेल के स्तर को बढ़ाए जाने के लिए खेल विभाग लगातार खेल का आयोजन करता आ रहा है। इसी क्रम में ज़िले में स्कूल के खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल खेल की प्रतियोगिता की शुरुआत की। विभाग का एक ही उद्देश्य है जिले को स्पोर्ट्स सिटी बनाना। फाइनल मैच 22 अगस्त को खेला गया। शहर के आमजन भी अब खेलों में अपनी रुचि दिखा रहे है। प्रतियोगिताएं खेल परिसर में आयोजित होने से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैदान पर खेलने का अनुभव होता है जिससे वे आगे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते है और खेलों में ही अवसर प्राप्त कर सकते है।
फाइनल मुकाबला हैप्पी डेज स्कूल और सेंट बेनेडिक्ट स्कूल के फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ हुआ जिसमें हमेशा की तरह अपना दबदबा रखते हुए हैप्पी डेज स्कूल द्वारा 3-0 से सेंट बेनेडिक्ट स्कूल फुटबॉल टीम को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। यह प्रतियोगिता खेल विभाग द्वारा तीसरे बार आयोजित की गई है जिसमें तीसरे बार भी हैप्पी डेज़ के बालक खिलाड़ियों ने फिर खिताब अपने नाम किया है।