शिवपुरी। शिवपुरी शहर के हैप्पी डेज स्कूल में आज यातायात सप्ताह के तहत एक जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक कार्यक्रम रखा गया था। इस कार्यक्रम में यातायात प्रभारी ने बच्चों को यातायात के कानून के विषय मे जानकारी दी और यातायात के नियमो को टिप्स दिए।
कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को बताया गया कि जब तक वैध ड्राइविंग लाइसेंस ना हो तब तक वाहन ना चलाएं,दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें। दो पहिया वाहन पर तीन सावरिया बिठा के ना चलाए। सब दुर्घटना के कारण बन सकते है.
यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा सिंह निवास पुल के पास हुई घटना के बारे मे भी बच्चों को बताया गया कि कैसे यातायात के नियमों का पालन ना करने से एक ही परिवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई। क्यों कि बाइक सवार व्यक्तियों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था और दो पहिया पर 3 सवारी बैठे हुए थे यदि उन ने हेलमेट लगाया होता तो सम्भावना थी जान बच सकती थी। इसके अतिरिक्त छात्रों से एवं स्टाफ को रॉन्ग साइड ना चल ने की समझाइश दी
यातायात प्रभारी ने ही सरकार की 2 महत्वपूर्ण योजनाओं
1- गुड सेमेरिटन ( नेक दिल व्यक्ती
2- हिट एंड रन मोटर एक्सीडेंट योजना
के बारे मे भी बताया गया कि कोई नेक दिल व्यक्ती योजना में अगर कोई व्यक्ति किसी दुर्घटना मे घायल व्यक्ति कोई गोल्डन समय मे हॉस्पिटल पहुंचा कर उसकी जान बचाता हैं तो इस योजना के तहत मदद पहुंचाने वाले व्यक्ती को सरकार की ओर से पुरस्कार स्वरूप 5000 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा और मदद पहुंचाने वाले व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं की जायेगी।
हिट एंड रन योजना के तहत यदि दुर्घटना मे किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती या व्यक्ती गंभीर रूप से घायल होता हैं एवं एक्सीडेंट करने वाला वाहन अज्ञात है तो मृत्यु के मामले मे मृतक के परिजन को 200000 लाख रुपये एवं घायल को 50000 रुपये मुआवजा दिया जाता हैं,यह योजना वर्ष 2022 से लागू की गई हैं।
इस से पहले मृत्यु के मामले मे 25 हजार और घायल को 12500 रुपये दिए जाते थे संवाद कार्यक्रम मे छात्रों द्वारा यातायात से संबंधित कई प्रश्न पूछे गये
जैसे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए कितनी उम्र होना चाहिए
- बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने पर कितना जुर्माना लगाता हैं
- जेब्रा क्रॉसिंग क्यों जरूरी हैं
- ट्रैफिक साइन कितने प्रकार के होते है
- इत्यादि जिनके जवाब थाना यातायात की टीम द्वारा छात्रों को दिए गए
- शिवपुरी पुलिस सभी से अनुरोध करती हैं कि 2 पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाए। यातायात नियमों का पालन करे।
- व्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस का सहयोग करे।