करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा में आने वाले सिरसौद गांव में एक युवक की करंट से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक घर में लाइट नही आने के कारण बिजली के तार जोड़ रहा था,तभी उसे अचानक करंट का तेज झटका लगा जिससे उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सिरसौद निवासी जगदीश उम्र 40 साल पुत्र भोगीराम विश्वकर्मा की करंट लगने से शुक्रवार को मौत हो गई है। परिजनों ने बताया कि 23 जुलाई को घर की लाइट चली गई थी। मीटर पर तार जोड़ते वक्त जगदीश को करंट लग गया। इलाज के लिए जीएमसी हॉस्पिटल शिवपुरी भर्ती कराया। इलाज के दौरान जगदीश ने दम तोड़ दिया।