SHIVPURI NEWS - बालिका फुटबॉल, कन्या शिक्षा परिसर की टीम ने हैप्पी डेज का हराकर कप पर कब्जा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा 6 अगस्त को प्रथम बालिका इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें ज़िले के 10 स्कूल की बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में विभिन्न खेलों के कई खिलाड़ी प्रतिदिन प्रैक्टिस करने आते हैं।

 इनमे सभी खिलाड़ियों द्वारा लगातार प्रैक्टिस की जा रही है। खेल परिसर में दिनांक 6 अगस्त से जिले के स्कूलों से इनोवेटिव स्कूल, हैप्पी डेज़ स्कूल, गीता पब्लिक स्कूल, रंगड रेनबो स्कूल, शासकीय कन्या शाला परिसर ठकुरपूरा, शासकीय कन्या विद्यालय कोर्ट रोड, शासकीय कन्या विद्यालय पुरानी शिवपुरी, शासकीय न॰1 स्कूल पिछोर और खेल विभाग की टीम रही।

यह प्रतियोगिता लीग पद्धति पर आधारित थी। जिसमें 150 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला खेल अधिकारी डॉ के के खरे ने बताया कि ज़िले में पहली बार बालिका खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेल की प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस प्रतियोगिता के  फाइनल मुक़ाबले में कन्या शाला परिसर की बालिकाओं ने हैप्पी डेज़ स्कूल की बालिकाओं के विरुद्ध इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में 3-0 से जीत हासिल की। पूरी टीम को इस अवसर पर बधाई दी गई।

हर घर तिरंगा अभियान
जिला खेल परिसर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम हुआ। सभी ने हाथ में तिरंगा लेकर देश भक्ति नारों से तिरंगा लहराया और देश के वीर शहीदों को नमन किया। जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी इस तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही विभिन्न खेलों के खिलाड़ी, कोच और बालक बालिकाएं खिलाड़ी और उनके परिजन उपस्थित रहे।