SHIVPURI NEWS - गट्टा फैक्ट्री में तीन दिन से सुलग रही है आग, बारिश भी नही बुझा सकी

Bhopal Samachar
1 minute read

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के देहात थाना सीमा में स्थित बासंखेडी गांव के पास एक भूसे से गट्टा बनाने वाली फैक्ट्री में स्टोर किए गए भूसे में आग लग गई,यह आग शनिवार को लगी थी आज सोमवार तक नही बुझ सकी है,इस आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन आग इस बरसते पानी से भी नही बुझ रही है। इन तीन दिनों
 में लगभग ढाई तीन हजार टन भूसा जलकर राख हो गया हैं।

विकास शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि बांसखेड़ी में भूसे से गट्टा बनाने की फैक्ट्री है। जहां बायोफ्यूल के बायोमास ब्रिकेट बनाने का काम किया जाता है। फैक्ट्री पर करीब 5 हजार टन मूंगफली का भूसा एकत्रित करके रखा हुआ था। 3 अगस्त को अज्ञात कारणों के चलते भूसे में आग भड़क गई थी। 3 अगस्त को फायर बिग्रेड और टेंकरों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी आग पूरी तरह से नहीं बुझ सकी हैं।

आज सोमवार को भी पानी के टेंकरों की मदद से भूसे उठ रही आग पर काबू पाने का प्रयास  दिजारी है। भूसे में भड़की आग से अब तक 80 से लेकर 90 लाख रूपए का नुकसान हो चुका है। बता दें संचालक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।