SHIVPURI NEWS - गुप्तेश्वर महादेव मेले में महिला पुरुष पहलवान के बीच दंगल, महिला ने बाजी मारी

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे में चल रहे गुप्तेश्वर महादेव मेले में शनिवार को महिला पुरुष पहलवान के बीच दंगल हुआ। इसमें महिला पहलवान जीत गई।

मेला संयोजक नीटू दुबे ने बताया शनिवार को दंगल में पुरुष पहलवानों में यश पहलवान अलगी, मेन्स पहलवान अमरपुर उत्तर प्रदेश, सयोग पहलवान, रणवीर पहलवान दतिया, कर्मवीर पहलवान ग्वालियर, सवरजीत पहलवान आगरा के बीच मुकाबला हुआ।

महिला पहलवानों में किरण बेन और दूसरी कुश्ती महिला पहलवान मीनाक्षी हरियाणा व हेमंत नुनवाहा के बीच हुई, जिसमें हेमंत की जीत हुई। फिर हेमंत का दंगल दूसरी महिला पहलवान किरण बेन के साथ कराया तो हेमंत किरण बेन से दंगल हार गए। दोनों कुश्ती में महिला पहलवान किरण बेन ने जीतकर पुरस्कार जीता। विजेता पहलवानों को पुरस्कार के साथ दंगल का समापन हुआ। मेले में पंचायत सचिव सुरेश गुप्ता, थाना प्रभारी विनोद भार्गव ने पूरी व्यवस्था देखी।

गुप्तेश्वर महादेव मेले में रात्रि कार्यक्रम में शुक्रवार को राजेंद्र गुर्जर और रानी कुशवाहा के बीच जवाबी लोकगीतों का दर्शकों ने बारिश के बीच में भरपूर आनंद लिया। रानी कुशवाहा ने सब को हिलमिल के राने जाने कबे किए मर जाने गीत और राजेंद्र गुर्जर ने मेला लगा है दिनारा में, गुप्तेश्वर की गुफा, दिनारा तालाब  की सुंदरता को लोकगीतों की - प्रस्तुति दी। मंच पर ब्रजेंद्र गुर्जर, रानी कुशवाहा, अनिता राठौर सहित राजेंद्र गुर्जर के बेटे देवराज गुर्जर ने भी अपनी प्रस्तुति दी।