शिवपुरी। रक्षाबंधन के दौरान प्रदेश भर में उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में चयनित महिला अभ्यर्थियों ने सोमवार को प्रदेश सरकार के समक्ष अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया। विरोध के क्रम में सभी चयनित महिला अभ्यर्थियों ने अपने हाथ में मेहंदी से लिखा कि लाडली बहना करे पुकार नियुक्ति आदेश दो सरकार...।
चयनित अभ्यर्थी डा. हेमलता वर्मा, वां अजमेरिया, पारुल डाबी, पूनम सिंह, व साक्षी शर्मा, पुष्पा वानखड़े, हर्षिता पुरोहित, दीक्षा परिहार, सारिका गुर्जर, पूजा यादव, ज्योति चतुर्वेदी आदि का कहना है कि वह पिछले छह माह से दर के दर भटक रहे है और डीपीआई आयुक्त, कई बार विधायकों, कलेक्टरों, मंत्री को भी ज्ञापन सौंपकर गुहार लगा चुके हैं लेकिन विभाग के अधिकारी जस के तस हैं।