SHIVPURI NEWS - हरसी बांध फुल, कभी भी हो सकता है ओवरफ्लो, पुलिस ने कराई मुनादी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अपर ककेटो बांध के गेट खुले होने के चलते शिवपुरी और ग्वालियर की सीमा पर बने हरसी बांध लबालब भर चुका हैं। इस बांध के बेस्ट वियर से अब किसी भी समय पानी ओवरफ्लो हो सकता हैं। इसके चलते ग्वालियर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया हैं।

साथ ही इसकी सूचना शिवपुरी कलेक्टर को भी दी गई हैं। अलर्ट जारी होने के बाद शिवपुरी की मगरौनी चौकी पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में मुनादी पिटवाई हैं। सभी ग्रामीणों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया हैं। बता दें कि हरसी बांध 98 फीसदी से भी ज्यादा भर चुका हैं।

अपर ककेटो बांध के गेट खुले होने के साथ ही हरसी बांध के कैचमेंट एरिया में भी जोरदार बारिश होने के कारण बांध के बेस्ट वियर से कभी भी ओवर फ्लो होने की संभावना है। इसके चलते जल संसाधन विभाग ने इस क्षेत्र में आने वाले दो दर्जन से अधिक गांवों में अलर्ट जारी किया है।

बांध से सटे गांव पनानेर, कठौद, धोबट, खिरिया, बोढी, जखावार, गधोटा, सिल्हा, पलायछा, खेरा, नजरपुर, आदमपुर, आसन, भितरवार, घाटखेरिया, डऊमर, गेलेश्वर, सहारन, मसूदपुर, खरगोली, बासोडी आदि गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है।

बिना गेट वाला 90 साल पुराना बांध हैं हरसी

हरसी बांध को मिट्टी से 1935 में बनाया गया था। 89 साल गुजर जाने के बाद यह बांध जैसे का तैसा खड़ा हुआ है। हरसी बांध एशिया का पहला मिट्टी और गारे से बना बांध है। इस बांध का निर्माण तत्कालीन रियासत के महाराज जीवाजी राव सिंधिया ने करवाया था। इस बांध में पानी की निकाली के लिए दरवाजे नहीं हैं। यह बांध जब भी फूल होता हैं। तब इसका पानी बांध के बेस्ट वियर ने निकलता हैं।