शिवपुरी। शिवपुरी पटवारी कब तक पिटते रहेंगे,पहले करैरा में पिटे, फिर पोहरी में पिटाई हुई और अब खनियाधाना में दुर्व्यवहार हो रहा। ऐसा कब तक चलता रहेगा, प्रशासन आखिर कार्रवाई कब करेगा। 2 दिन में हमारी सुनवाई नहीं हुई तो हम काम बंद हड़ताल कर देंगे।
यह चेतावनी पटवारी संगठन के पदाधिकारी ने बुधवार शाम 5 बजे कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में एसडीएम से कही। नाराज पटवारियों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि करैरा में पटवारी प्रभाकर भार्गव और सविता के साथ हुए हमले के हमलावरों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया।
पोहरी में नायब तहसीलदार प्रमोद तोमर, आरआई राजेश ओझा, पटवारी मुकेश बघेल, बद्री गोलिया, हेमंत राठौड़ पर हमला हुआ। लेकिन हमलावर अभी खुलेआम घूम रहे हैं। खनियाधाना में पटवारी जितेंद्र चौबे को झूठी आरोपों में निलंबित कर दिया।
यह सब अब बर्दाश्त नहीं होगी। पटवारी ने विरोध जताते हुए कहा कि घर-घर जाकर इन दिनों अभियान में लगे हुए हैं और लोगों की समस्याएं निपटा रहे हैं। बावजूद इसके पटवारी दुर्व्यवहार का शिकार हो रहे हैं। यदि दो दिन में पटवारियों की सुनवाई नहीं हुई तो फिर उन्हें मजबूरन काम बंद हड़ताल पर जाना होगा।