शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक महिला अपने तीन बच्चों को लेकर शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे ससुराली मुझे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं वहीं मेरे पति की मोत हो जाने के बाद मेरा देवर मुझ पर शक करता हैं और मेरे साथ मारपीट कर गला दबाता हैं तथा ससुराली बार बार घर से भागते हैं कहते हैं कि तू यहां से जा अब तेरा यहां कुछ नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार ममता परिहार पत्नी स्व.कल्लू परिहार निवासी ग्राम कैखोदा थाना नरवर ने बताया कि मेरे पति की आज से 5 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। मेरे पति की मृत्यु के पश्चात से ही मेरे ससुराल जान मेरा देवर दीपक परिहार पुत्र सुल्तान, ससुर सुल्तान परिहार सास कुसुम परिहार पत्नी सुल्तान निवासीगण वार्ड क 11 रेंज चौकी के पास नरवर थाना नरवर जिला शिवपुरी द्वारा आये दिन मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ित किया जा रहा हैं और आये दिन गंदी गंदी गालियां देते है और मेरे पति के हिस्से में आये मकान एवं भूमि को बेचने की धमकी देते है।
कहते है कि यह घर में तेरे लिये कोई जगह नहीं है और मुझे कई बार मारने की कोशिश भी की। और उक्त लोग करीब मेरे पति की मृत्यु के पश्चात से ही मुझे आये दिन परेशान कर रहे है और मेरे बच्चों को भी मुझसे छुडाना चाहते हैं वह मुझे बार बार ताने देते है कि तेरे मायके से कोई दहेज लेकर नहीं आई है। उक्त लोगों की शिकायत मैंने कई बार थाना नरवर में की,लेकिन थाने वाले मुझे भगा देते है कि मेरी कोई सुनवाई नहीं करते है उल्टा मुझे केस में फंसाने की धमकी देते है।
मैं बहुत गरीब हूँ एवं मेरे छोटे छोटे 3 बच्चे है जिनका पालन पोषण मजदूरी करके बड़ी मुश्किल से कर पाती हूँ लेकिन मेरे ससुराल वाले मुझे मजदूरी भी कहीं करने नहीं देते है। और मुझे खाने पीने को भी नहीं देते है मेरे बच्चे व मैं कभी कभी तो भूखे सोना पडता है।
इसके साथ ही मेरा देवर मुझपर झूठा इल्जाम लगाता हैं कि तेरा कहीं चक्कर चल रहा हैं तू मजदूरी करने जा रही हैं तू मजदूरी करने नहीं जायेगी। और मेरी छाती पर घुटना रखकर, मेरा दोनों हाथों से मेरा गला दबा दिया था।
मेरे ससुराल जनों द्वारा 01 अगस्त 2024 को मेरे साथ मारपीट की और मुझे जान से मारने की मंशा से मेरा गला दबाया और जैसे तैसे मै बची और उसके बाद उन्होंने मेरे सभी जेवर एवं रूपये छुडाकर रख लिये और मुझे व मेरे तीनों बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया अब मै वर्तमान में मेरे पिता कल्याण परिहार के घर निवास कर रही हूँ। मै बहुत परेशान हूँ एवं मेरी थाने वाले सुन नहीं रहे है और मेरे ससुराल जनों द्वारा मुझे घर से निकाल दिया है मैं बहुत परेशान हूं।