SHIVPURI NEWS - लापरवाही बरतने वाले पटवारी प्रदीप गुप्ता को किया एसडीएम ने सस्पेंड

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस राजस्व महा अभियान 2.0 को लेकर प्रशासन - काफी सख्त नजर आ रहा है। समय- समय पर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव, कोलारस तहसीलदार श्याम श्रीवास्तव, बदरवास तहसीलदार प्रदीप भार्गव और रन्नौद तहसीलदार लज्जाराम राजौरिया राजस्व महा अभियान में किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके, इसको लेकर पटवारियों की बैठक ले रहे हैं।

इसी क्रम में रन्नौद तहसील में पदस्थ ग्राम सिंघारई व अटारई हल्के में 5 पदस्थ पटवारी प्रदीप गुप्ता द्वारा लगातार कार्य में बरती जाने वाली लापरवाही को लेकर एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। राजस्व महाअभियान के तहत स्वामित्व योजना अंतर्गत आरओआर एंट्री न करने, 524 समग्र ई केवाईसी लंबित होने, सीएम हेल्पलाइन 181 के निराकरण न करने, गूगल मीट अटेंड न करने, मोबाइल नंबर बंद रखने और अपने हल्के पर उपस्थित न रहने के चलते पटवारी प्रदीप गुप्ता को एसडीएम अनूप श्रीवास्तव द्वारा 29 जुलाई को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।

किंतु पटवारी द्वारा उक्त नोटिस का जबाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसके चलते 01 अगस्त को एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने पटवारी प्रदीप गुप्ता को निलंबित कर दिया है। बता दें कि हाल ही में एसडीएम श्रीवास्तव ने कोलारस राजस्व कार्यालय में पदस्थ रीडर शैलेन्द्र चतुर्वेदी को लेन-देन की शिकायत मिलने पर कोलारस से हटाकर रन्नौद तहसील स्थानांतरण कर दिया था। कुल मिलाकर राजस्व अभियान में लापरवाही बरतने वालों के प्रति एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का सख्त रूख देखने को मिल रहा है।