मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रह रहे शिवपुरी मूल के प्रतिष्ठित कारोबारी श्री सुशील अग्रवाल की सुपुत्री शिवानी अग्रवाल न्यूजीलैंड पोएट्री फेस्टिवल में कविता पाठ करेंगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि, शिवानी को न्यूजीलैंड पोएट्री फेस्टिवल में आमन्त्रित किया गया। न्यूजीलैंड में प्रत्येक वर्ष इस फेस्टिवल का आयोजन होता है। इसमें हेमिल्टन की waikato university से शिवानी अग्रवाल अपनी पोयट्री पढ़ेंगी।