बैराड़। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ के कदवाई रोड़ से मिल रही हैं जहां आज सुबह 11 बजे एक महिला को डिलीवरी कराने के लिए अस्पताल ले जाते समय महिला ने रास्ते में ही शिफ्ट गाड़ी में एक बच्ची को जन्म दिया हैं बताया जा रहा हैं कि परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल करके बुलाया,लेकिन 1 घंटा इंतजार करने के बाद महिला दर्द से तडप रही थी तो उसे ट्रैक्टर की सहायता से स्वास्थ्य केंद्र ले ही जा रहे थे तो रास्ते में ज्यादा दर्द होने के कारण स्विफ्ट गाड़ी में महिला की डिलीवरी करवाई। जिसके बाद महिला को डायल 100 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम कदवाई जिला श्योपुर की रहने वाले संतोष धाकड़ पुत्र वृद्धा धाकड़ उम्र 31 साल ने बताया कि आज सुबह मेरी पत्नी दीपा धाकड़ उम्र 25 साल की डिलीवरी होनी थी तो सुबह 10 बजे उसके पेट में दर्द होना शुरू हो गया। जिसके बाद मैंने 108 एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया। एक घंटा बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची जिसके बाद मैं अपनी ताई कमला और चाची विद्या के साथ अपनी पत्नी को ट्रैक्टर की मदद से बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहा था।
तभी बैराड़ से 18 किलोमीटर दूर ककरैया रोड पर मेरी पत्नी के पेट में बहुत ज्यादा दर्द होने लगा। तभी हमने तुरंत ही एक कुशवाह की स्विफ्ट गाड़ी में पत्नी की डिलीवरी करवाई,पत्नी के ने एक बेटी को जन्म दिया। मेरे यहां पहले से ही 3 बेटियां हैं। जिसके बाद सूचना पर डायल 100 पहुंची और मेरी पत्नी को बैराड़ के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। फिलहाल मेरी पत्नी और बच्ची स्वास्थ्य हैं।
युवक ने बताया कि बैराड़ से ककरैया की पूरी रोड़ खराब पड़ी है, जिसमें ट्रैक्टर के धचको से मेरी पत्नी के पेट में बहुत ज्यादा दर्द हुआ। उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकार ने यह रोड़ तक ठीक नहीं करवाई और मेरी पत्नी को रास्ते में कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता एम्बुलेंस और रोड़ इसकी वजह बनते।