ग्राउंड जीरो से काजल सिकरवार @ शिवपुरी। सनातन हिन्दू धर्म में घर घर में लार दुलार पाने वाले लड्डू गोपाल जी के जन्मोत्सव के लिए शिवपुरी का बाजार सज गया है। आने वाली 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी अर्थात भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन है। गोपाल जी के भक्त अपनी तैयारियों मे लगे है लेकिन इस बार शिवपुरी के बाजार में भी श्रीकृष्ण के श्रृंगार के सामान की भी धूम है।
आपको बता दे कि जब हमने शहर में जाकर जीरो ग्राउंड रिपोर्टिंग की तो हमने देखा कि श्रीकृष्ण के लिए इतनी मनमोहक पोशाक मार्केट में आ चुकी हैं जो कि शिवपुरी शहर में पहली बार लड्डू गोपाल की ऐसी ड्रेसेस देखने को मिली। ड्रेसेस की कीमत जब हमने सुनी तो 2 हजार तक की ड्रेसेस थी,यह पोशाक भगवान के भक्तों ने स्पेशल ऑर्डर पर मंगवाई है।
श्रीकृष्ण की प्यारी श्री राधा रानी की पोशाक भी मन को मोह रही है,राधे रानी की पोशाक की बाजार मे कीमत 200 रु से 2 हजार रुपए तक है। इसके साथ ही अगर हम श्रीकृष्ण के श्रृंगार की बात करें तो उनके लिए स्पेशल इत्र, मोर,बांसुरी, बाथटप, हार,मुकुट, माथे का टीका, चप्पल,हाथों के कंगन, पायल आदि सभी श्रृंगार का सामान स्पेशन ही आया हैं जिनकी कीमत हजारों की हैं।
वहीं श्रीकृष्ण के लिए पूरे मार्केट में सबसे स्पेशल उनके लिए लकड़ी से बना वृंदावन नाम का झूला आया हैं जो कि पूरी मार्केट में केवल एक ही सौंप पर दिखाई दिया। वहीं इसके साथ 6 माह से लेकर 5 साल तक की बच्चों के लिए श्रीकृष्ण ड्रेसेस आई हैं वो भी काफी विशेष हैं वहीं छोटी-छोटी बच्चियों के लिए भी काफी मनमोहक ड्रेसेस आई हैं।
बांके बिहारी पोशाक भंडार पर आकर्षक श्रृंगार
टेकरी मार्केट में स्थित बांके बिहारी पोशाक भंडार के संचालक जतिन सेन ने बताया कि हमारी दुकान को 4 साल हो चुके हैं और हमारी दुकान पर केवल लड्डू गोपाल के श्रृंगार की ही सामग्री मिलती हैं, तथा हम स्पेशल ऑर्डर से ग्राहकों की पसंद पर विशेष ध्यान देते हैं और उनकी पसंद की हम लड्डू गोपाल के लिए गाजियावाद, वृंदावन, उज्जैन आदि जगह से ड्रेसेस बनाते हैं। इसके साथ ही इस बार हमारे यहां सबसे विशेष बाल गोपाल के लिए सबसे स्पेशल ड्रेस आई हैं जो कि पूरे मार्केट में आपको कहीं भी नहीं मिलेंगी।
इसके साथ ही हमारे यहां बिना केमिकल का इत्र भी मिलता हैं और कान्हा जी के लिए बाथटप, स्पेशल मोर, बांसुरी मटकियां आई हैं और कान्हा के लिए साज-सज्जा के लिए विशेष सामग्री हैं हमारे पास, हमारे यहां 2 हजार तक की ड्रेस हैं तथा राधारानी के लिए भी हमारे यहां काफी अच्छी ड्रेस इस बार आई हैं।
नारायण जनरल स्टोर के संचालक ने बताया
नारायण जनरल स्टोर के संचालक विष्णु गोयल ने बताया कि हमारे यहां लड्डू गोपाल के लिए काफी अच्छी अच्छी ड्रेसेस आई हैं,लेकिन इस बार हमारे यहां बच्चों के लिए स्पेशन आईटम आये हैं जैसे कि 6 माह से 5 साल तक के बच्चों की काफी सुंदर ड्रेसेस आई हैं,इन ड्रेस को पहनकर बच्चे साक्षात कान्हा ही दिखाई देगें। बच्चों के श्रृंगार के लिए हार, मुकुट, टीका, हाथों के कंगन, कान के गुंदे आदि आइटम आये हैं। हमारी दुकान 70 साल पुरानी हैं और हम हर तरह के आइटम दुकान पर रखते हैं हम सीजन के हिसाब से सभी प्रकार के आइटम रखते हैं।
गौरव शॉपिंग सेंटर 40 साल पुरानी दुकान
गौरव शॉपिंग सेंटर के संचालक गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि हमारी दुकान 40 साल पुरानी हैं और हमारे यहां लड्डू गोपाल के लिए 12 महिने सामान उपलब्ध रहता हैं और हमारे यहां विशेष रूप से बिना सिली हुई पोशाक का कपड़ा मिलता हैं और श्रीकृष्ण के लिए विशेष झूले हमारे यहां हर बार आते हैं तो इस बार भी हमारे यहां श्रीकृष्ण के लिए स्पेशल लकड़ी का झूला आया है जिसका नाम वृंदावन झूला हैं। यह झूला आपको पूरे मार्केट में नहीं मिलेंगा। और श्रीकृष्ण के लिए काफी अच्छी ड्रेसेस, खिलौने हमारे यहां उपलब्ध हैं।
किशोरी जी के लिए स्पेशल पोशाक
नर्सिंग पोशाक दुकान के संचालक कपिल गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां लड्डू गोपाल के लिए हर तरह का सामान उपलब्ध हैं और इस बार हमारे यहां झूले के साथ साथ किशोरी जी के लिए ड्रेसेस आई है जो कि बहुत सुंदर हैं। और हमारे यहां झूलें भी काफी अच्छे अच्छे हर बार आते हैं।