SHIVPURI NEWS - भाई की सुसराल निकले युवक की लाश मिली, रात में सोया था पटरी पर ​मरा मिला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा से निकली रेल लाइन पर एक युवक की लाश मिली है,युवक की मौत रेलगाडी से कटकर हुई है,वही  जिले  के अमोला थाना सीमा में एक बाइक सवार की मौत होने की खबर मिल रही है,बताया जा रहा है कि युवक अपने भाई की ससुराल के लिए निकला था लेकिन बीच रास्ते में युवक लाश के रूप में मिला है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ के ग्राम सड़ निवासी मुकेश उम्र 32 साल पुत्र बसंत आदिवासी की चिटोरा गांव के पास ट्रेन से टकराकर मौत हो गई है। मृतक परिवार सहित चिटोरा गांव रहकर मजदूरी करता था। पत्नी का कहना है कि पति मुकेश अक्सर रात में उठकर कहीं भी चल देते थे। रात करीब 12:30 बजे झांसी-बांद्रा ट्रेन की चपेट में आकर मुकेश आदिवासी की मौत हो गई। पुलिस ने पीएम कराकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।

युवक की लाश मिली, बाइक दुर्घटनाग्रस्त

आमोलपठा कस्बे में घोड़ाताल के पास करैरा के गणेश खेड़ा के मझरा मोटा निवासी एक युवक का शव पड़ा मिला पास ही दुर्घटनाग्रस्त उसकी बाइक मिली। मृतक 29 जुलाई को अपने गांव से अपने बड़े भाई की ससुराल बैराड़ गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।


जानकारी के अनुसार अशोक उम्र 27 साल पुत्र विजय सिंह कुशवाह निवासी गणेश खेड़ा मजरा मोटा थाना करैरा बाइक से 29 को बैराड़ अपने बड़े भाई रतन सिंह कुशवाह की ससुराल गया था। जिसके बाद आज 3 जुलाई की सुबह उसका शव अमोल पठा थाना क्षेत्र के घोड़ाताल के पास सड़क से नीचे की तरफ मिला पास ही दुर्घटनाग्रस्त बाइक पड़ी मिली। देखने पर किसी वाहन द्वारा टक्कर मारना लग रहा है।