SHIVPURI NEWS - तीन बच्चो के बाप ने की गर्लफ्रेंड से शादी, SP से पति को वापस लाने की गुहार

Bhopal Samachar

करैरा। शादी के 8 साल बाद तीन बच्चों के बाप ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली और अपनी पहली पत्नी को छोड दिया। अब पत्नी अपने तीनों बच्चों को लेकर न्याय को भटक रही है। मामला शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले एक गांव का है। पीडिता आज न्याय की आस में एसपी ऑफिस पहुंची थी,और एसपी शिवपुरी को इस मामले का लेकर एक शिकायती आवेदन सौंपा है।

जानकारी के अनुसार पूजा पत्नी तुलसीदास जाटव उम्र 24 साल निवासी ग्राम कनकने थाना करैरा ने बताया कि मेरी शादी को 8 साल हो चुकी हैं और मेरे तीन बच्चे भी हैं,शादी के बाद मेरे पति ने मुझे अच्छे से रखा,लेकिन मेरे पति ने मुझे धोखा देना शुरू कर दिया। वह किसी अन्य लड़की से बात करने लगे और उसी के साथ संबंध बनाने लगे।

मुझसे बातचीत व मेरे साथ सभी संबंध खत्म कर दिये। और चोरी से दूसरी लड़की से शादी कर ली। मैंने जब मेरे पति से पूछा तो उसने मेरे साथ मारपीट कर ली। मेरे हाथ का अंगूठा काट दिया। और अब वह दिन रात उसी महिला के साथ रहता हैं मेरे पास बिल्कुल भी नहीं आता और नाही मेरे बच्चों से बात करता हैं।

जब मैं यह बात अपने ससुरालियों को बताई तो उन लोगों ने उसी का साथ दिया और अपने बेटे से कुछ भी नहीं कहा। मैंने अपने पति की हाथ की बोच में उस महिला के साथ फोटो देखा हैं। वह महिला मांग में सिंदूर लगाकर हाथ में चूड़ियां व गले में मंगलसूत्र पहने हुए हैं।

जब में इस संबंध में शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिस ने मेरी कोई सुनवाई नहीं की, और में घर आ गई। इसके बाद आज में अपने मायके वालें के साथ महोदय आपने पास न्याय की गुहार लेकर आई हूं सर आप मेरे पति पर कार्यवाही करके मुझे न्याय दिलवाये। जिससे मेरा पति या तो मेरे पास वापस आ जाये नहीं तो उसे सजा होनी चाहिए।