SHIVPURI NEWS - SDM, कलेक्टर और विधायक से राशन लेने की कहने वाला सेल्समैन को भेजा जेल

Bhopal Samachar

शिवुपरी। शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के रन्नौद क्षेत्र के कुसुअन गांव के सेल्समैन की शिकायत ग्रामीणों ने जनसुनवाई मे कर दी थी कि सेल्समैन राशन नहीं देता है इस बात की जानकारी सेल्समैन को लग गई तो ग्रामीणों को रास्ते मे रोककर बोला था कि एसडीएम,कलेक्टर,विधायक और अध्यक्ष ही राशन जाकर लो वह अब तुम्हें राशन देगें। किसी ने सेल्समैन की गुस्ताखी की वीडियो वायरल कर दी। इस वायरल वीडियो मीडिया के आफिसो तक पहुंची और खबरों का प्रकाशन हो गया। इससे प्रशासन हरकत में आया और  सेल्समैन के अभद्र आचरण पर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की।

यह थी शिकायत
ग्रामीणों ने कलेक्टर शिवपुरी से जनसुनवाई में ग्रामीणों ने उचित मूल्य की दुकान से राशन न मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने जनसुनवाई में अपनी शिकायत में कहा था कि कई माह से इस सेल्समैन ने राशन नहीं बाटा। जब सेल्समैन बलवीर यादव को इस बात की जानकारी लगी तो उसने गुरुवार को ग्रामीणों से रोककर कहने लगा कि एसडीएम,कलेक्टर,विधायक और अध्यक्ष ही राशन जाकर लो वही अब तुम्हें राशन देगें। सेल्समैन के बोल बचन की किसी ग्रामीण ने वीडियो बनकार वायरल कर दी।  

कोलारस एसडीम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि युवक द्वारा अभद्रता पूर्ण आचरण किया गया जिस पर उसे जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि यह शासकीय उचित मूल्य की दुकान का अधिकृत सेल्समैन नहीं है। परंतु युवक द्वारा किया गया अभद्र व्यवहार के लिए कार्यवाही की गई है। इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर भी विस्तृत जांच की कार्यवाही की जा रही है और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर विक्रेता के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।