SHIVPURI NEWS - स्वतंत्रता दिवस पर क्या और कैसे तैयारी करें करैरा-पिछोर के SDM ने बताया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले की प्रशासनिक मशीनरी ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। अभी दो दिन पूर्व कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए थे,इसी क्रम मे आज एसडीएम करैरा और पिछोर ने भी अपने अपने अनुविभाग के विभाग प्रमुखों की बैठक लेकर बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर क्या और कैसे करे।

पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व) शिवदयाल धाकड़ ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में पिछोर जनपद पंचायत के सभागार में सभी विभागों के विभाग प्रमुखों तथा शासकीय अथवा अशासकीय संस्थाओं के संस्था प्रमुखों की बैठक ली।

बैठक में मुख्य रूप से तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, जनपद सीईओ मोगराज मीना, सीएमओ आनंद शर्मा, खनियाधाना सीएमओ संतोष सोनी, नायब तहसीलदार निशिकांत जैन, सीडीपीओ अरविंद तिवारी, डॉक्टर अखिलेश, विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद गुप्ता, बीआरसी सुरेश गुप्ता, पंचायत इंस्पेक्टर रामकिशन टेंगर, आरएलएम से राजेंद्र धाकड़, प्रभारी प्राचार्य गंधर्व सिंह जाटव, दिनेश लोधी, आचार्य बृजेश गुप्ता, बसंत गुप्ता तथा स्टेनो मनीष नाथ आदि उपस्थित थे।

एसडीएम द्वारा सभी विभाग प्रमुखों तथा संस्था प्रभारियों से स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध में एक-एक कर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालय प्रमुख शासकीय कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व रोशनी लाइट आदि की व्यवस्था करें एवं संस्थाओं में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही ध्वजारोहण शासन के निर्देशानुसार समय पर ही किया जाए ध्वज साफ हो तथा कटा फटा न हो।

उन्होंने विद्यालयों के संस्था प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त पर झंडा वंदन के समय सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण विद्यालय में अवश्य कराए। मिष्ठान वितरण करते समय यह अवश्य देख ले की मिष्ठान ताजा हो, रखा हुआ न हो तथा जहां भी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हो, वहां बच्चों को पुरस्कार वितरण भी करें तथा जो बच्चे प्रतिभावान है उन्हे प्रमाण पत्र भी वितरण किए जाएं।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के दिन लोग पौधरोपण अवश्य ही करें, एक पेड़ मां के नाम लगाए और उसका फोटो खिंचकर वायुदूत एप पर अपलोड करें। इसके साथ-साथ स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।

स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास से मनाया जाएगा- एसडीएम करैरा

शिवपुरी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को देश की स्वतंत्रता का पर्व पूरे हर्ष और उल्लास से मनाया जाएगा। करैरा मुख्यालय पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके अलावा समस्त कार्यालयों, सभी ग्रामीण क्षेत्र के पंचायत मुख्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एसडीएम अजय शर्मा ने मंगलवार को आयोजित बैठक में सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि तहसील मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के पश्चात निर्धारित अन्य कार्यक्रम पीटी परेड, सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा वर्षा काल को ध्यान में रखते हुए पांच सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेंगी। कार्यक्रम में ध्वज संहिता का ध्यान रखते हुए कार्यक्रम आयोजित होंगे।

एसडीएम अजय शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम गरिमामयी तरीके से हो। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अन्य विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और बेहतर ढंग से तैयारी करें।

उन्होंने कहा है कि समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि के आने की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था ठीक रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति पर आधारित और देश की सभ्यता और संस्कृति से जुड़े हो। विभागों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम भेजें जाए।

 पुलिस द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था ठीक रहे। इसकी अभी से तैयारी करें। बैठक में एसडीओपी शिवनारायण मुकाती, तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, नगर निरीक्षक विनोद सिंह छावई, सीएमओ पूरन सिंह, नायब तहसीलदार ओ पी तिवारी सहित समस्त विभाग प्रमुख, गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण मौजूद रहे।