शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज कुछ ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे कि हमारे गांव का सचिव हमारी लिस्ट में कुटीर आने के बाद भी हमें कुटीर नहीं दी जा रही हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि हमें राशन नहीं मिलता, हम कई बार सरपंच-सचिव से कहने के बाद भी हमारी राशन की पर्ची तक नहीं बनाई,जिससे हमें राशन नहीं मिलता।
बताया जा रहा हैं कि ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से भी इसकी शिकायत की,लेकिन 2 साल होने को हैं विधायक भी बदल गये। लेकिन हमारी ना ही कुटीर बनी और नाही राशन की पर्ची बनी।
जानकारी के अनुसार समस्त निवासी ग्राम पंचायत ढगरोरा तहसील रन्नौद के रहने वाले आदिवासी समूह के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि हम गरीब आदिवासी हैं सरकार ने हमें रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास कुटीर बनवा रही हैं। लेकिन हमारे गांव का सेकेट्री योगेन्द्र लोधी एवं सहायक सेक्रेटरी कल्याण सिंह दांगी द्वारा हम आदिवासियों से प्रधानमंत्री कुटीर आवास संबंधी प्रत्येक व्यक्ति से 10—10 हजार रूप्ये की मांग की जा रही हैं और हमसे कहा जाता हैं कि तुम 10—10 हजार रूपये दोगे तभी तुम्हारे खाते में पैसे डाले जायेंगे।
इसके साथ ही हम 100 से अधिक परिवारों को राशन नहीं दिया जा रहा हैं क्योंकि हमारी राशन की कोई पर्ची बनी ही नहीं हैं हम पिछले 2 सालों से पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं,लेकिन हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। हम सभी काफी परेशान हैं और हमने आज से 2 साल पहले ही पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी जी से कहा था कि हमारी कुटीर दिलवा दो, हमारा लिस्ट में तो नाम हैं लेकिन सेकेट्री हमसे कुटीर की राशि के लिए 10—10 हजार रूपये की मांग कर रहा हैं जिससे हम सभी काफी परेशान हो चुके हैं।
इसीलिए कलेक्टर सर आप से निवेदन हैं कि हमारी कुटीर की राशि हमारे खातों में डलवाई जाये। जिससे हम गरीब आदिवासी जो पक्के मकानों से वंचित हैं वह ना रहें। हमारे भी पक्के मकान बन जाये। और हमारी राशन की पर्ची बनवाई जाये। जिससे हमारे परिवार को दो वक्त की रोटी मिल सके। तथा जो सेक्रेटरी और सरपंच हम पर अपनी मनमानी करते हैं हमें चिल्ला कर भगा देते हैं उन पर कार्यवाही की जाये।
बताया जा रहा हैं कि ग्रामीणों ने पूर्व विधायक से भी इसकी शिकायत की,लेकिन 2 साल होने को हैं विधायक भी बदल गये। लेकिन हमारी ना ही कुटीर बनी और नाही राशन की पर्ची बनी।
जानकारी के अनुसार समस्त निवासी ग्राम पंचायत ढगरोरा तहसील रन्नौद के रहने वाले आदिवासी समूह के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि हम गरीब आदिवासी हैं सरकार ने हमें रहने के लिए प्रधानमंत्री आवास कुटीर बनवा रही हैं। लेकिन हमारे गांव का सेकेट्री योगेन्द्र लोधी एवं सहायक सेक्रेटरी कल्याण सिंह दांगी द्वारा हम आदिवासियों से प्रधानमंत्री कुटीर आवास संबंधी प्रत्येक व्यक्ति से 10—10 हजार रूप्ये की मांग की जा रही हैं और हमसे कहा जाता हैं कि तुम 10—10 हजार रूपये दोगे तभी तुम्हारे खाते में पैसे डाले जायेंगे।
इसके साथ ही हम 100 से अधिक परिवारों को राशन नहीं दिया जा रहा हैं क्योंकि हमारी राशन की कोई पर्ची बनी ही नहीं हैं हम पिछले 2 सालों से पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं,लेकिन हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। हम सभी काफी परेशान हैं और हमने आज से 2 साल पहले ही पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी जी से कहा था कि हमारी कुटीर दिलवा दो, हमारा लिस्ट में तो नाम हैं लेकिन सेकेट्री हमसे कुटीर की राशि के लिए 10—10 हजार रूपये की मांग कर रहा हैं जिससे हम सभी काफी परेशान हो चुके हैं।
इसीलिए कलेक्टर सर आप से निवेदन हैं कि हमारी कुटीर की राशि हमारे खातों में डलवाई जाये। जिससे हम गरीब आदिवासी जो पक्के मकानों से वंचित हैं वह ना रहें। हमारे भी पक्के मकान बन जाये। और हमारी राशन की पर्ची बनवाई जाये। जिससे हमारे परिवार को दो वक्त की रोटी मिल सके। तथा जो सेक्रेटरी और सरपंच हम पर अपनी मनमानी करते हैं हमें चिल्ला कर भगा देते हैं उन पर कार्यवाही की जाये।