पोहरी। पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र में चांदपुर रोड की पुलिया पर शनिवार को एक स्कूल वैन में अचानक भीषण आग लग गई। वैन में से धुआं निकलता देखकर स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आस-पास खेतों पर मौजूद ग्रामीणों और ड्राइवर ने वैन में से स्कूली बच्चों को बाहर निकाला जिससे स्कूली बच्चों की जान बच गई नहीं तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
जानकारी के अनुसार चांदपुर गांव में संचालित होने वाले एचवी पब्लिक स्कूल की वैन शनिवार को बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी इसी दौरान चांदपुर गांव की पुलिया के पास अचानक स्कूल वैन में से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने ग्रामीणों की मदद से तुरंत स्कूली बच्चों को वैन से बाहर निकाला।
वैन में आग इतनी तेजी से
फैली कि देखते देखते ही स्कूल की वैन आग का गोला बन गई। स्कूली वैन में आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।