SHIVPURI NEWS - DPC से सवाल, यहां स्कूल बंद, क्या कार्रवाई होगी BRC और CAC पर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के ग्राम तेंदुआ के प्राथमिक विद्यालय समय पर नही खुलता है। बीते रोज सोशल पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें स्कूल के गेट पर ताले लगे थे और बच्चे बाहर खड़े थे। मामला सुर्खियों मे आ गया। डीपीसी ने इस मामले में जवाब दिया कि जांच कर कार्रवाई करेंगे,लेकिन यहां एक सवाल बनता है कि इस मामले मे लेकर कोलारस बीआरसी और सीएसी पर क्या कार्रवाई की जाएगी,स्कूल बंद था इससे पहले भी समय पर नही खुलता है। बीआरसी और सीएसी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खडे होते है।

यह बोले ग्रामीण, वीडियो बनाकर किया वायरल

तेंदुआ गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षिकाएं गुरुवार को स्कूल नहीं पहुंचीं। ग्रामीणों ने शिक्षिकाओं को इंतजार करते-करते दोपहर एक बजे मामले की शिकायत 181 पर दर्ज कराई और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रचारित कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि स्कूल में शिक्षिकाएं रोजाना समय पर पढ़ाने पहुंचे और दिन भर फोन पर बात करने की बजाय बच्चों को पढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करें।

बच्चे स्कूल के बाहर और स्कूल पर ताला

वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बच्चे स्कूल के बाहर खडे है और स्कूल के गेट पर ताला लगा था। कई बच्चे एक स्वर मे इस बात को स्वीकार कर रहे है कि उनके स्कूल में शिक्षिकाएं पूरे दिन सिर्फ फोन पर ही बात करती रहती हैं। ग्रामीणों का भी आरोप है कि स्कूल में पदस्थ चार शिक्षिकाओं रेखा वर्मा, अनीता राठौर, सुनीता सोनी, प्रिया सेन में से कभी एक तो कभी दो शिक्षिकाएं स्कूल आती हैं। एक भी दिन ऐसा नहीं होता जब चारों शिक्षिकाएं स्कूल आएं और बच्चों को पढ़ाएं।

12 बजे खुलता है प्रतिदिन मैडम लेट आती है

ग्रामीणों की मानें तो स्कूल समय भले ही शासन ने सुबह 10:30 का निर्धारित कर दिया है, परंतु शिक्षिकाएं कभी भी 12 बजे से पहले स्कूल नहीं पहुंचती हैं। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे लंच हो जाता है। इसके बाद तीन बजे तक छुट्टी कर घर लौट जाती हैं, इससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों का तो यहां तक आरोप है कि स्कूल पर कभी भी सीएसी, बीएसी सहित कोई भी अधिकारी निरीक्षण करने नहीं आता है।

डीपीसी बोले
मैं इस मामले में स्कूल की जांच करवा लेता हूं। । अगर शिक्षिकाओं द्वारा लापरवाही बरती जा रही है तो उन्हें जवाब तलब कर मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दफेदार सिंह सिकरवार, डीपीसी शिवपुरी।