शिवपुरी। सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए पौध रोपण का तरीका अपना रहे हैं। पौध रोपण की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपी गई है। खैरार बनवारी पुरा गांव की सरकारी जमीन पर पौध रोपण की जिम्मेदारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी है। पोहरी जनपद सीईओ पौधे रोपने के लिए 2 हजार गड्ढे कराने का दावा कर रहे हैं।
जबकि सचिव का कहना है कि सिर्फ 1 हजार गड्ढे ही हो पाए हैं। इससे स्पष्ट हो रहा है कि पौध रोपण मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। इसी लापरवाही की वजह से भूमाफिया खरीफ सीजन में फिर से अवैध खेती कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक खैरार बनवारीपुरा में 650 बीघा सरकारी जमीन में अतिक्रमण कर अवैध खेती का मुद्दा गहराया हुआ है। हाईकोर्ट के आदेश के पालन में राजस्व विभाग दो साल में दूसरी बार सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का दावा कर रहा है। जमीन पर फिर से अतिक्रमण होने से रोकने के लिए जनपद पोहरी को 2 हजार पौधे रोपने की जिम्मेदारी सौंपी है।
पोहरी जनपद सीईओ 2 हजार गड्ढे कराए जाने का दावा कर रहे हैं। जबकि मौके पर आधे ही गड्ढे हुए हैं। दरअसल ग्राम पंचायत द्वारा यह काम कराया जा रहा है। पंचायत सचिव दो हजार गड्ढे ही होने की बात कह रहे हैं। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि जनपद सीईओ पौध रोपण के लिए गंभीर नहीं हैं।
आधे गड्डे ही खुदे, उसमें से 450 पौधे ही रोपे गए
खैरार बनवारीपुरा गांव में सरकारी जमीन पर पंचायत की तरफ से एक हजार गड्ढे खुदवाए गए हैं। इनमें से महज 450 पौधे ही रोपे जा सके हैं। बरसात में पौध रोपण चल रहा है। लेकिन खैरार बनवारीपुरा में पौध रोपण का काम फिलहाल बंद है।
जनपद स्तरीय अधिकारी पौध रोपण के काम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। इस कारण सरकारी जमीन पर अवैध खेती रोक पाना प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है। बता दें कि खुद सरपंच पति व उसके परिवार के सदस्य फार्म हाउस करीब सौ बीघा में अवैध खेती कर रहे हैं।
सरकारी भूमि पर फार्म हाउस, बोर पर कनेक्शन भी दिया
खैरार बनवारीपुरा गांव में सरपंच पति व उसके परिवार का फार्म हाउस बना है। तहसील से नोटिस तो जारी होते हैं, लेकिन अतिक्रमण अभी तक नहीं हटा है। चौंकाने वाली बात यह है कि सरकारी जमीन पर कुआं व बोरवेल है। सरकारी जमीन होते हुए भी बिजली कंपनी की तरफ से कनेक्शन दे दिया है, जिससे बिजली कंपनी के अफसरों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
1 हजार गड्ढे करवा पाए है
हम 1 हजार गड्ढे ही करवा पाए हैं। अवैध खेती करने वाले ग्रामीण गड्ढे नहीं खोदने दे रहे हैं। बरसात की वजह से भी काम नहीं कर पा रहे हैं। मनरेगा कराया है, उसका बाद में भुगतान कर अधिकारियों को बता दिया है। मातादीन शर्मा, सचिव, ग्राम पंचायत खैरार बनवारीपुरा
2 हजार गड्ढे करवाए, जल्द पौधरोपण होगा
मनरेगा मद से खैरार बनवारीपुरा में पौध रोपण का काम करा रहे हैं। वहां 2 हजार गड्ढे करवाए हैं। 450 पौधे मंगाकर रोपण कराया है, एकाध ट्रक और मंगाकर पौधरोपण कराया है। जल्द और पौधे मंगाकर पौध रोपण करा देंगे। - शैलेंद्र आदिवासी, सीईओ, जनपद पंचायत पोहरी