SHIVPURI NEWS - हनुमान जी के गहने चुराने वाला चोर गिरफ्तार, CCTV से पकड़ा गया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने नोहरीखुर्द मंदिर से दो बार से चोरी करने वाले चोर को किया गिरफ्तार, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और फिर सूचना पर पहुंच चोर को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंदिर से चोरी हुए नकदी, सोने-चांदी के जेवरात को भी बरामद कर लिया है।

कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि नोहरीखुर्द गांव के मंदिर में दो बार अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका था। पुलिस को एक सीसीटीवी हाथ लगा था, जिससे चोर की पहचान मुखबिर के द्वारा की गई।

खाटू श्याम कॉलोनी रोड से चोर बृजेश कुशवाह पुत्र रघुवर कुशवाह (35) को पकड़ा। आरोपी पोहरी थाना क्षेत्र के बरखेडा गांव का रहने वाला है। बृजेश ने नोहरीखुर्द गांव के मंदिर में दो वार चोरी करना स्वीकार किया है।

पुलिस ने मंदिर से चोरी हुई सोने की नथ, चांदी का गले का बड़ा हार, एक हनुमान जी के गले का चांदी का बड़ा हार, एक चांदी का बड़ा मुकुट, 6 छोटे मुकुट चांदी के, पैरों के कड़े चांदी के एवं दान पात्र की पेटी से चोरी हुए 6505 रुपए बरामद कर लिए हैं।