SHIVPURI NEWS - BJP के नेता ने दामाद की मारपीट कर किया स्वागत, 9 लाख के लेनदेन का मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाने की लुकवासा चौकी में रहने वाले एक भाजपा नेता ने अपने दामाद की मारपीट कर स्वागत किया है। लुकवासा चौकी पुलिस ने उसकी एफआईआर दर्ज न करते हुए आदम चेक काट दिया। पीड़ित का कहना है कि में अपनी ससुराल अपनी वाइफ और बच्चों को लेने आया था,मैंने पर साले को उधार दिए हुए 9 लाख रुपए वापस मांग लिए थे। पीड़ित दामाद ने आज इस मामले की शिकायत एसपी ऑफिस में की है।

बदरवास तहसील के ग्राम बामौर के मूल निवासी सुरेश कैरा पुत्र सुंदरलाल कैरा ने आज एसपी ऑफिस जाकर शिकायत दर्ज कराई कि में वर्तमान समय में इंदौर रहता हूं और 16 जुलाई को अपनी ससुराल लुकवासा आया था। लुकवासा के रहने वाले बाबूलाल जाटव भाजपा नेता की पुत्री सावित्री से मेरी शादी हुई है। इस शादी से मेरे दो बच्चे भी है।

16 जुलाई की शाम को जब में अपनी ससुराल पहुंचा तो मेरे ससुर बाबूलाल साले भागीरथ,जितेन्द्र,ओर मेरे साले का बेटा निखिल ने मेरी मारपीट कर दी। इतना ही नही उन्होंने मेरे को पानी डाल डालकर पीटा इस मारपीट में मुझे लठ्ठ और सरिए मारे गए। जिससे मेरा सिर फट गया और पैर टूट गया,इस मारपीट के कारण मे मौके पर बेहोश  सा हो गया,इसके बाद यह लोग मुझे एक फोर व्हीलर मे पटक कर मुझे कोलारस अस्पताल में छोड गए।

पीड़ित का कहना था कि कोलारस अस्पताल में मुझे इलाज से कोई फायदा नही मिला इस कारण तीन दिन बाद मेरी मां मुझे शिवपुरी अस्पताल लेकर आई,थोडा स्वस्थ होने के बाद में जब लुकवासा चौकी इस मारपीट की शिकायत करने गया तो मेरी एफआईआर नही की आदम चेक काटकर भगा दिया गया।

पीड़ित दामाद का कहना था कि मेरे ससुर ने ही मुझे अपनी वाइफ और बच्चों को लेने के लिए बुलाया था,मैन अपने साले से उधार दिए गए 9 लाख रुपए की वापस मांग कर ली थी। इस कारण उन्होंने मेरे साथ मारपीट की है। पुलिस ने सुनवाई नही की,मेरा ससुर भाजपा का नेता है। पीड़ित ने आज एसपी ऑफिस मे आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।