SHIVPURI NEWS - सिंध के उफान मे फंसे रहे रात भर 8 लोग, बाइक सहित बहाने लगा था परिवार,पढिए

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र से निकली सिंध अपनी पूरे उफान पर है,लेकिन प्रशासन ने यहां आवागमन रोकने के लिए काई बल तैनात नहीं किया है इस कारण लगातार यहां से लोगों की फसने की खबर मिल रही है। बीती रात 8 लोग रात भर सिंध नदी के उफनने के कारण फंसे रहे,वही रपटे के ऊपर से जा रही सिंध नदी में दो बाइक सहित पूरा परिवार बहने की खबर मिल रही है। वह एक चरवाहे का प्रशासन को रेस्क्यू करना पड़ा
 
रपटे से बहा बाइक पर बैठा परिवार,ग्रामीणों ने बचाई जान
गुरूवार की शाम लगभग 6 बजे कोलारस थाना क्षेत्र के भडौता—रन्नौद माग्र पर सिंध मे आए उफान के कारण रपटे के उपर पानी वहने लगा था। तभी एक बाइक पर पर सवार  मां-बेटा सहित एक अन्य रिश्तेदार नदी के तेज बहाव में बह गए। गनीमत रही कि किनारे पर खड़े ग्रामीणों ने नदी में कूदकर तीनों की जान जैसे-तैसे बचा ली।

शिवपुरी शहर के फिजिकल क्षेत्र का रहने वाला अनुराग दांगी पुत्र भानू प्रकाश दांगी अपनी मां आशा दांगी के साथ रन्नौद के बीजरी गांव से वापस बाइक पर सवार होकर लौट रहा था। इस दौरान उसके साथ बीजरी गांव का रहने वाला रिश्तेदार ब्रजेश पुत्र धीरज सिंह दांगी भी बाइक पर सवार था।

तेज बारिश के चलते आज शाम सिंध नदी उफान पर थी। तभी बाइक चालक ने बाइक को भड़ौता-रन्नौद मार्ग के बीच बने सिंध नदी के रपटे पर से उतार दिया था। रपटे से कई फ़ीट पानी होने के चलते पहले आशा पानी के तेज बहाव में वह गई। जिसे बचाने के फेर में बेटे अनुराग और बृजेश रपटे से कूद गए। बताया गया हैं कि इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग भी पानी के तेज बहाब में बहने लगे थे। गनीमत रही कि घटना के वक्त मौके पर आसपास के ग्रामीण मौजूद थे। जिन्होंने नदी के तेज बहाव में कूद कर सभी की जान बचा ली।

रात भर फंसे रहे 8 लोग

भड़ौता-रन्नौद मार्ग रेशम माता मंदिर के पास सिंध और गुंजारी नदी के बीच बने टापू पर गुरुवार की देर शाम कुछ राहगीर दोनों नदियों के बीच बने टापू पर नदियों का जलस्तर बढ़ने के चलते फंस गए। टापू पर फंसे लोगों ने इसकी सूचना फोन कर परिजनों तक पहुंचाई थी। देर रात परिजनों के जरिए सूचना प्रशासन तक पहुंची थी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस, प्रशासन सहित एसडीईआरएफ की टीम ने डेरा डाल लिया था। सिंध नदी में तेज बहाव और टापू की ऊंचाई के चलते रात में रेस्क्यू संभव नहीं हो सका था। लेकिन आज शुक्रवार की सुबह 6 बजे से टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद टापू पर फंसे सभी 8 लोगों को बोट के जरिए सुरक्षित वापस लाया गया।

यह फंसे थे लोग

अजीत पुत्र राजेश केवट उम्र 14 साल भड़ौता, करण पुत्र कल्याण केवट उम्र 13 साल निवासी भड़ौता, पवन पुत्र बलवीर दांगी उम्र 23 साल निवासी देहरदा गणेश, केपी पुत्र पंचम सिंह गुर्जर उम्र 20 साल भड़ौता, रवि पुत्र जगदीश दांगी उम्र 18 साल निवासी देहरदा गणेश, नासिर पुत्र अब्दुल हलीम उम्र 22 साल निवासी खनियाधाना, विवेक पुत्र प्रेम खटीक उम्र 22 साल निवासी खनियाधाना, साहिल पुत्र शाहरुख उम्र 17 साल निवासी खनियाधाना

गुरुवार को भैंस चराने गया चरवाहा फंस गया सिंध में

मझारी गांव का रहने वाला राजपाल यादव उम्र 32 साल गुरुवार को अपनी भैंसों को चराने सिंध नदी के टापू पर गया हुआ था। लेकिन शाम तक सिंध नदी में जलस्तर बढ़ने के चलते सिंध नदी के पानी ने टापू को चारों ओर से घेर लिया था। इसके बाद राजपाल टापू पर ही फंस कर रह गया।

सूचना मिलने के बाद इंदार थाना पुलिस ने गुरुवार की रात मौके पर पहुंचकर मुआयना किया था। लेकिन रात में राजपाल यादव का रेस्क्यू संभव नहीं हो सका था। आज शुक्रवार की सुबह टापू पर फंसे राजपाल को सुरक्षित निकालने का अभियान इंदार थाना पुलिस के द्वारा शुरू किया गया था।