कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में आने वाले एक गांव में गुरुवार-शुक्रवार की रात में 7 घरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि इन 7 घरों में चोरों ने नगदी सहित सोना-चांदी और गेहूं तक चोरी कर लिए है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है,ग्रामीणों का आरोप है कि कोलारस थाने की पुलिस इस गांव और आसपास कभी भी गश्त नही करती है। इस प्रकार एक ही रात में एक ही गांव में देखकर ऐसा लगता है कि पुलिस ने चोरो के लिए मानसून ऑफर चला रखा है ।
जानकारी के अनुसार कोलारस मुख्यालय से लगभग 7 किलोमीटर दूर राई गांव में एक ही रात में 7 घरो में चोरी हो गई। गांव के रहने वाले गोगलिया ने बताया कि वह और उसका परिवार रात के 10 बजे सो गया था जब रात मे तीन बजे उठा तो देखा घर के एक कमरे का ताला कटा हुआ पड़ा है उसकी अलमारी टूटी है और उसमें रखे सोने चांदी के गहने और 10 हजार रुपए चोरी हो गए।
पास मे ही पूरन पाल के घर में भी चोरो ने अपनी आमद दर्ज कराई,पूरन पाल ने बताया कि उसके घर में से चांदी की पायल,हाथ फूल चांदी करधौनी और सोने का मंगलसूत्र सहित 13 हजार रुपए गायब हुए है।
पाल मोहल्ले मे रहने वाले मंगल पाल पुत्र राम चरण पाल के घर भी चोरों का गृह प्रवेश हुआ,मंगल पाल का कहना था कि उसके कमरे को ताले को काटा गया और चोर कमरे में रखी अटैची को उठा ले गए जिसे खेत में जाकर तोडा गया। अटैची में 4 किलो चांदी 4 तोले के सोने के गहने अटैची मे रखे थे,मंगल पाल का कहना था कि हमारा परिवार घर के आंगन में सो रहा था किसी की भी नींद नहीं खुली,लगता है कि चोरों ने कुछ हमें सुंघा दिया होगा या फिर कोई जादू टोना किया गया होगा इस कारण ही हमारी नींद नहीं खुली,गांव में इतने घरों में चोरी हुई है कोई नही जागा बड़ी हैरानी वाली बात है।
वही गांव में रहने वाले शिशुपाल ने बताया कि उसके कमरे का ताला काटकर उसकी अलमारी से 50 हजार रुपए चोरी हुए है। गांव की हेमबती जाटव ने बताया कि वह घर मे सो रही थी उसके घर में रखे चांदी की पायल पैडल,ताबीज,चांदी की चूडी और सोने के बाली चोरी हो गई।
खास बात रही कि चोर गिरोह एक के बाद एक घरों के ताले चटकाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते रहे लेकिन किसी भी परिवार को उनके घर में चोरों की आहट नहीं हुई।
बता दें कि कोलारस थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं। इससे पहले भी चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं और अब राई गांव में चोरों ने एक रात में करीब 10 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।