SHIVPURI NEWS - मुक्तिधाम से फिर शव के सिर और पैर की अस्थिया गायब, 7 दिन में दूसरी घटना

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में आने वाले गांव खतौरा के मुक्तिधाम से एक शव का अंतिम संस्कार किया गया था,लेकिन जब अस्थि संचय करने पहुंचे तो शव के सिर और पैर की अस्थिया चोरी हो चुकी थी,इससे पूर्व जिले के बैराड़ नगर में दो महिलाओं के शवों के इसी प्रकार सिर और पैर की अस्थिया गायब थी। इस प्रकार अस्थियों के चोरी होने के कारण लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे है।

बैराड में तो महिलाओं के अंतिम संस्कार वाले स्थान पर तांत्रिक क्रिया वालो समान मिला था। जिले में अस्थि चोरी होने का लगातार दूसरा मामला है,इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जिले में कोई तंत्र क्रिया करने वाला गिरोह सक्रिय है और वह यह काम कर रहा है।

खतौरा निवास करने वाले 75 वर्षीय ओमकार लाला जैन का निधन दो दिन पूर्व हो गया था। जिनका मुक्तिधाम खतौरा के श्मशान घाट में पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। हिन्दू समाज में अंतिम संस्कार को मानव जीवन का अंतिम 16वां संस्कार माना जाता है। इसी 16वें संस्कार अंतिम संस्कार की विधि के तहत अस्थि संचय का कार्यक्रम होता है।

मृतक ओमकार जैन के परिजन और समाज सहित अन्य लोग जब अंतिम संस्कार के तीसरे दिन खतौरा के मुक्तिधाम पहुंचे तो वहां थोड़ी राख व कुछ अस्थियां बची थीं, जबकि सिर व पैरों की अस्थियां गायब थीं। इस पूरे मामले को कई तरह की चर्चाएं क्षेत्र में चल निकली हैं, कई लोग इसे तंत्र विद्या से जोड़कर भी देख रहे हैं।

मृतक ओमकार लाल जैन के पुत्र आदर्श जैन ने पूरी घटना की  लिखित शिकायत इंदार थाने में की है। पुलिस को आदर्श ने बताया है कि जब हम पिता की अस्थियां नदी में विसर्जित करने के लिए एकत्रित करने मुक्तिधाम गए तो वहां अस्थियां गायब थीं। हमारे पिता की अस्थियां किसी ने चोरी कर लीं हैं तो हमारी रिपोर्ट दर्ज की जाए।

बैराड के मुक्तिधाम से महिलाओं की भी अस्थियां हुई थी चोरी

पोहरी विधानसभा के बैराड़ नगर में 04 अगस्त को इसी प्रकार का मामला सामने आया था। बैराड़ में बीते शुक्रवार को दो महिलाओं सिद्धि अग्रवाल, सुशीला बाई गोयल की एक ही दिन मृत्यु होने के बाद परिजन उन्हे बैराड़ के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के लिए ले गए। इसके बाद परिजन रविवार को अस्थियां संचय श्मशान घाट पहुंचे थे, तो जहां अंतिम संस्कार किया गया था। वहां से दो शराब की बोतल, अंडे, दो सिगरेट की डिब्बी, मांस के टुकड़े, मिठाई, नमकीन, नीबू, सिंदूर, महावर, काले उड़द, दही, मिट्टी के खपरे और आटे का पुतला पड़ा मिला था।

इतना ही दोनों महिलाओं की अस्थियों से सिर और पैर सहित अन्य अस्थियां गायब है। तांत्रिक विद्या पर आपत्ति जताते हुए मृतक महिला के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और नगर परिषद को दी। इस मामले में शमशान घाट के चौकीदार के बेटे का कहना था कि उसने रात करीब 11 से 12 के बीच वहां पर किसी महिला और व्यक्ति को देखा तो जोकि वहां पर घूम रहे थे। इस प्रकार की तांत्रिक विद्या होने से पूरा नगर दहशत में है।