शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों मे अलग अलग घटनाओं में दो मौत होने की खबर मिल रही है। एक युवक अपनी बहन को छोडने गया लौटते समय युवक का एक्सीडेंट हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। इंदार थाना क्षेत्र के वेगवां गांव में करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। शिवपुरी जिले मे आकाशीय बिजली गिरने से 5 भैंस की मौत होने की खबर है।
भौंती थाना में पीपरा गांव के पास एक्सीडेंट
शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के भौंती थाना क्षेत्र के पीपारा गांव के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक बाइक चालक की मौत हुई हैं। घायल को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोसित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी की के मुताबिक, सीहोर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव का रहने वाला पवन कोली रक्षा बंधन के पर्व को मनाने के बाद आज रविवार को अपनी बहन को करैरा उसकी ससुराल छोड़ने बाइक से आया था। करैरा में पवन को उसी के गांव का रहने वाला दोस्त विनीत कोली मिल गया था।
इसके बाद दोनों बाइक पर सवार होकर पिछोर के लिए चल दिए थे। बताया गया हैं कि रास्ते में पीपारा गांव के पास उनकी बाइक दूसरी बाइक में टकरा गई थी। इस घटना में पवन गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं विनीत और दूसरी बाइक के चालक को मामूली चोटें आई थी। घायल पवन कोली को जिला अस्पताल एम्बुलेंस की मदद से लाया गया था। हालांकि, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मामले में शव का पोस्टमार्टम कराया हैं।
करंट लगने से बुजुर्ग की मौत
शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना क्षेत्र के वेगवां गांव में करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि 60 वर्षीय लखन रघुवंशी अपने घर की बिजली की लाइन में आई खराबी को सुधारने का काम कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें बिजली का तेज करंट लग गया था। करंट लगते ही बुजुर्ग बेहोश हो गए थे।
जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सुनाज वीरा गांव में बिजली गिरने से भैंस की मौत
शिवपुरी जिले की खोड़ चौकी क्षेत्र के सुनाज वीरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक ग्रामीण की पांच भैंसों की मौत हुई है। रविवार को रामकिशन का बेटा वीरेंद्र गुर्जर अपनी पांच भैंसों को लेकर जंगल में गया था। बता दें कि गांव में आज सुबह से ही बारिश हो रही थी। दोपहर 12 बजे के लगभग एकाएक बादलों में हुई गड़ग़ड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई थी।
जिसकी चपेट में रामकिशन की 5 भैंस चपेट में आ गई थी। जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस सहित प्रशासनिक अमले को दी है। बता दें पांच भैंसों की मौत से राम किशन गुर्जर को लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं।