शिवपुरी। इस वर्ष शिवपुरी जिले पर इंद्रदेव की मेहरबानी हुई है। शनिवार की सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो शिवपुरी जिले अपनी औसत बारिश को क्रॉस कर गया है। रविवार की सुबह 8 बजे 25 अगस्त तक शिवपुरी जिले के औसत बारिश 868 मिमी हो चुकी है,जबकि पिछले वर्ष 2023 में आज दिनांक तक 611 मिमी वर्षा हुई थी।
सबसे अधिक बारिश में कोलारस के आंकड़े
शिवपुरी जिले में तहसीलों के हिसाब से कोलारस में सबसे अधिक कोलारस में 1151.50 मि.मी. शिवपुरी में 811.30 मि.मी., बैराड़ में 872 मि.मी., पोहरी में 790 मि.मी., नरवर में 914 मि.मी, करैरा में 671.50 मि.मी., पिछोर में 885 मि.मी., कोलारस में, बदरवास में 1013 मि.मी. तथा खनियाधाना में 707.47 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है,अगर इस वर्ष का टोटल करे तो पूरे शिवपुरी जिले में 7818 मिमी पानी गिर चुका है वही पिछले वर्ष का 5505 मिमी था।