शिवपुरी। नगर सरकार की परिषद की बैठक 16 अगस्त को आयोजित की जाऐगी। यह बैठक साढ़े चार महीने बाद हो रही है। इस बैठक में 19 बिंदुओं पर चर्चा की जाऐगी। इस बैठक में सबसे प्रमुख बात है कि नगर सरकार ने 7 साल पुराने पानी के 60 लाख के पेमेंट करने की तैयारी कर ली है,इसमें कलेक्टर स्तर से जांच की जा रही थी लेकिन जांच का कोई अता-पता नही है, फिर भी इस भुगतान की तैयारी को लेकर नगर सरकार ने कवायद शुरू कर दी है।
राजे ने घोटाला देखकर रूकवाया था पानी का भुगतान
परिषद सात साल पहले वर्ष 2016-17 व 2018-19 में पेयजल व्यवस्था में लगाए गए पानी के ट्रैक्टर- टैंकर लंबित अनुमानित 60 लाख रुपये के भुगतान को कराने का प्रयास करेगी। यह भुगतान तत्कालीन विधायक और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने यह कहते हुए रुकवाया था कि पहले पूरे मामले की जांच की जाए, जांच उपरांत मामले में उचित कार्रवाई की जाए। जांच कलेक्टर को करनी थी, परंतु कलेक्टर के यहां से कोई प्रतिवेदन इस संबंध में नहीं आया है।
उक्त भुगतान को सिर्फ इस आधार पर किया जा रहा है कि किसी एक व्यक्ति द्वारा भुगतान न किए जाने पर भोपाल जाकर आत्महत्या करने की धमकी दी गई है। अब देखना होगा कि बैठक के दौरान कथित फर्जी एवं विवादित भुगतान को परिषद करती है या नहीं, इस भुगतान को लेकर नगर पालिका में तरह तरह की चर्चाएं है। यह भुगतान इसलिए रोका गया था कि उस समय पानी वितरण में कई प्रकार की शिकायत मिली थी,पूरा घोटाला था इस कारण राजे ने इस भुगतान को रूकवाया था,राजे के रूकवाए भुगतान को उनकी ही दम पर बनी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा की नगर सरकार इस भुगतान को करती है यह नहीं यह देखने वाली बात होगी।
बकायादारो की दुकान राजसात करने की तैयारी
16 अगस्त को आयोजित होने वाली बैठक में अगर परिषद की स्वीकृति मिल गई तो नगर पालिका परिषद के स्वामित्व की विभिन्न मार्केट में स्थित दुकानों की अधिकार आधिपत्य की राशि जमा न करने वाले बकायेदारों की जमा की गई राशि को राजसात कर पुनः दुकानों की नीलामी की जाएगी। इस संबंध में 29 दिसंबर 2023 को निर्णय लिया था, परंतु परिषद की स्वीकृति नहीं मिल पाने के कारण यह मामला अभी अधर में लटका हुआ है।
शहर की रोशनी का प्राइवेट ठेका देने की तैयारी
शहर की स्ट्रीट लाइट ठेके पर दी जा सकती हैंः शहर के सभी 39 वहाँ में गलियों को रोशन करने के लिए जो स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं उन्हें चार जोन में बांट कर स्ट्रीट लाइट का संधारण काम प्राइवेट ठेकेदारों को ठेके पर देने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा डेढ़ सौ करोड़ की जमीन को महज 30 करोड़ में बिक्री किए जाने के संबंध में भी परिषद में चर्चा की जाएगी। अगर परिषद इसमें स्वीकृति प्रदान कर देती है तो जमीन का विक्रय को हरी झंडी मिल जाएगी।
इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
- जल प्रदाय व्यवस्था में उपयोग होने वाली सामग्री की प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति।
- नगर पालिका परिषद भवन के संबंध में विचार विमर्श।
- अनापत्ति प्रमाण पत्र, विज्ञापन शुल्क, भवन नामांतरण एवं अन्य शुल्क में वृद्धि करने पर विचार।
- सीवरेज वाटर प्रोजेक्ट के संबंध में विचार विमर्श।
- सोलर प्लांट प्रोजेक्ट की प्रशासकीय एवं सैद्धांतिक स्वीकृति।
- वार्ड क्रमांक 22 में इमामबाड़ा मस्जिद से जाधव सागर तक नाला निर्माण कार्य की न्यूनतम दर स्वीकृति पर चर्चा।
- झांसी रोड स्थित थोक फल मंडी, सब्जी मंडी, प्राइवेट बस स्टैंड के पीछे खेरिज सब्जी मंडी, फल मंडी निर्माण पर चर्चा।