शिवुपरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटों में 7 मौतें होने की खबर मिल रही है। यह सभी मौतें जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई है। 2 युवको का पेशाब करते समय ट्रक ने रौंद दिया वही 3 लोगों की मौत सांप के डसने से हुई है वही एक युवक की मौत करंट से होने की खबर मिल रही है।
नरवर के निजामपुर के युवक की करंट से मौत
नरवर थाना क्षेत्र के निजामपुर मगरौनी में एक युवक की खेत पर मोटर का तार लगाते समय करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है। निजामपुर मगरौनी निवासी 22 वर्षीय प्रदीप रावत मंगलवार की देर शाम अपने खेत पर काम कर रहा था। प्रदीप जब मोटर के बिजली के तार जोड़ रहा था, उसी समय उसे बिजली का तेज करंट लगा और वह मौके पर अचेत होकर गिर गया। बाद में उसकी मौत हो गई।
नायरा पेट्रोल पंप पर दो युवको की ट्रक ने रौंद दिया
शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के सेसई गांव नायरा पेट्रोल पंप के पास फोरलेन पर कार से उतरे तीन लोगों को कार सहित ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में घायल हुए एक युवक ने शिवपुरी जिला अस्पताल और दूसरे की ग्वालियर में मौत हो गई।
ग्वालियर और भिंड जिले के रहने वाले कार सवार उज्जैन के महाकालेश्वर के दर्शन कर ग्वालियर की ओर लौट रहे थे। देहात थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
घटना बुधवार सुबह 4 बजे की है। कार (MP07CE1735) में पीछे से आ रहे ट्रक (UP11BT6142) ने टक्कर मारी थी। जिला भिंड के सिंधहपुरा के रहने वाले सरमन सियोते वाल्मीकि पुत्र बृजलाल और ग्वालियर बीरपुरा के रहने वाले चंद्रभान सिंह बघेल और राजा वाल्मीकि को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया था।
इस कार के पीछे की साइड खड़े नितिन रजक पुत्र जगन्नाथ रजक बाल-बाल बच गए। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां सरमन सियोते की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, चन्द्रभान सिह बघेल को ग्वालियर रैफर किया गया था। जहां दोपहर में उन्होंने ग्वालियर के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पिता के सो रहे बेटे को काटा सांप ने
पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर गांव में बीती रात सोते समय एक 8 साल के नवनीत कुशवाहा पुत्र मोनू कुशवाहा को सांप ने काट लिया। नवनीत अपने पिता के साथ जमीन पर बिछे बिस्तरों पर सो रहा था। तभी जहरीले सांप ने उसे काट लिया। परिजनों को पता लगते ही वह नवनीत को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
खटिया पर चढकर काटा सांप ने
बम्हारी थाना क्षेत्र के किशनपुर बम्हारी गांव में घटी है। घर में खटिया पर सो रहे 30 साल के लोकपाल पुत्र संतोष गुर्जर को काट लिया। पीड़ा उतने के बाद लोकपाल को भी परिजन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। मेडिकल कॉलेज पहुंचे ने पहले ही लोकपाल ने दम तोड़ दिया। दोनों ही घटनाओं में मेडिकल कॉलेज की पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
कुंए मे गिरा रणवीर मौत
कोलारस थाना क्षेत्र के टामकी गांव का रहने वाला रणवीर सिंह गुर्जर(42) अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अपने खेत पर काम करने पहुंचा था। इस दौरान वह अपने खेत पर बने कुएं पर था साथ ही परिवार के सदस्य दूसरे खेत पर काम कर रहे थे। तब ही अचानक वो कुएं में गिर गया।
कुछ देर बाद परिवार के सदस्यों को रणवीर कुएं में मिला। परिजन तत्काल उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। कोलारस पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया हैं।
दिनारा मे महिला को सांप ने काटा
दिनारा के ग्राम ब बदरखा में एक महिला तेजा पत्नी चरण सिंह आदिवासी रोजाना की तरह बुधवार सुबह मवेशियो को चारा काटने खेत पर गई थी। तभी उसे किसी जहरीले सर्प ने डस लिया। कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई। बाद में पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।