शिवपुरी। फोरलेन हाइवे पर हादसों में 6 गायों की मौत के बाद एक पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। जबकि दूसरे पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। बदरवास की ग्राम पंचायत तिलातिली व सुमेला में गायों की मौत के चलते दोनों सचिवों के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ ने कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत तिलातिली से होकर गुजरे फोरलेन हाईवे रोड पर दो गायों की हादसे में मौत हो गई थी। खंड पंचायत अधिकारी ने निरीक्षण किया तो हाईवे से गोवंश को हटाने कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।
जबकि सचिव श्याम चरण शर्मा ने चार व्यक्तियों को रखा है। सचिव ने पूछने पर चारों के नाम भी नहीं बताए। बातचीत में
अभद्रता करने लगे। सचिव ने 24 अगस्त को जारी कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की। अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करने पर जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने सचिव श्यामचरण शर्मा को निलंबित कर दिया है। तिलातिली सचिव को जनपद पंचायत बदरवास अटैच कर दिया है।
सचिव को नोटिस
बदरवास की ग्राम पंचायत सुमेला के पास हाईवे पर हादसे में एक साथ चार गायों की मौत हो गई थी। इसे लेकर पंचायत सचिव अशोक अरोरा को नोटिस जारी किया है। जिपं सीईओ उमराव मरावी ने तीन दिन में जवाब तलब किया है। जवाब नहीं देने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कलेक्टर ने 24 अगस्त को जारी आदेश में निर्देश दिए थे कि सरकारी जमीन पर अस्थायी बाड़ा बनाकर गायों को रखवाएं। इसके लिए मॉनिटरिंग दल भी बनाया है जिसमें सहायक पशु चिकित्सा, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक शामिल हैं।