SHIVPURI NEWS - अटल सागर बांध 6 मीटर प्यासा, अगस्त ने रख ली लाज-रूठी बरखा लौटी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की नरवर सीमा में स्थित अटल सागर (मड़ीखेड़ा) बांध को साल 2024-25 में बांध का  जलस्तर 346.25 मीटर तक भरा जाना निर्धारित किया गया है। शिवपुरी जिले में हुई बारिश के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो जिले की 3 तहसीलों में वर्षा का आकडा से औसत से अधिक हो गया है। शिवपुरी जिले मे 765.18 मिमी बारिश हो चुकी है इस स्थिति में मडीखेडा डैम अभी भी प्यासा है,अभी तक डेम का वाटर लेबल 340. 80 मीटर दर्ज किया जा रहा है। इस वर्ष 30 जुलाई तक मडीखेडा 15 मीटर प्यासा था।

अगस्त माह में 10 दिन बाकी है शिवपुरी जिले की तीन तहसीलों में औसत बारिश का आंकड़ा पार हो गया। कोलारस में जहां सबसे अधिक 1045 मिमी बारिश अभी तक दर्ज की गई, तो वहीं सबसे कम करैरा में 538 मिमी बारिश ही हुई।

जिले की 9 तहसील में 3 में औसत से अधिक बारिश

जिले की नरवर, कोलारस एवं बदरवास तहसील में जिले की औसत सामान्य बारिश यानि 816.3 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। जिले में अभी तक 765.18 मिमी बारिश हो चुकी है, यानि अब 50 मिमी औसत बारिश होते ही औसत सामान्य बारिश का आंकड़ा पूरा हो जाएगा। यदि बीते वर्ष अभी तक हुई बारिश की तुलना करें तो इस वर्ष 247.57 मिमी बारिश अधिक हो चुकी है।

शनिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस

दिन भर खुला रहा मौसम शनिवार को सुबह तो आसमान पर बादल थे, लेकिन दिन में मौसम खुल जाने से धूप भी निकली और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आज जिले भर में केवल पिछोर में 2 मिमी एवं खनियाधाना में 5 मिमी बारिश हुई, जबकि जिले की किसी भी तहसील में बारिश नहीं हुई।

1 जून से अब तक तहसील स्तर के आंकड़े

बैराड़ 758.0 मिमी
पोहरी 706.0 मिमी
शिवपुरी 733.10 मिमी
नरवर 835.0 मिमी
करैरा 538.50 मिमी
पिछोर 784.0 मिमी
कोलारस 1045.0 मिमी
बदरवास 854.0 मिमी
खनियाधाना 633.0 मिमी