शिवपुरी। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आए थे। इस प्रवास में सिंधिया ने कई कार्यक्रमों में भाग लिया लेकिन सबसे ज्यादा चर्चित सिंधिया के विकास का विजन वाला कार्यक्रम रहा। सिंधिया ने नक्षत्र गार्डन में विजय डॉक्यूमेंट की बैठक में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बातचीत की।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि इस हफ्ते उड्डयन मंत्रालय व राज्य सरकार के बीच एमओयू शाइन हो रहा है। हवाई पट्टी को और बड़ा कर रहे हैं। अब 3 हजार मीटर लंबी पट्टी बनेगी। शुरुआत छोटे प्लेन से कर रहे हैं। भविष्य में बड़े प्लेन उतर सकेंगे।
सिंधिया शिवपुरी में 10 लोगों से कहा कि आने वाले 5 से 10 साल में शिवपुरी को किस रूप में देखना चाहते हो, इसे लेकर पूरा प्रेजेंटेशन तैयार करें। हाथ से लिखकर विकास कार्यों की लिस्ट तो हर कोई बना सकता है। सांसद सिंधिया ने नींव से लेकर इमारत खड़ी करने तक का प्रजेंटेशन मांगा है। उन्होंने कहा कि दस लोगों की टीम बनाए और आपस में चर्चा करें। कंप्यूटर के जरिए प्रजेंटेशन तैयार करें। अगले शिवपुरी प्रवास तक मुझे प्रजेंटेशन मिल जाना चाहिए। सिंधिया ने कहा कि मंच पर टीम रहेगी और हम सब सामने बैठेंगे। केंद्रीय मंत्री सिंधिया विकास के मुद्दे पर पूरी तरह गंभीर नजर आए।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने माधव नेशनल पार्क शिवपुरी लेकर कहा कि बाउंड्रीवाल का निर्माण पूरा होते-होते एक और टाइगर आ जाएगा। बाउंड्रीवाल बनने के बाद दूसरा टाइगर आएगा। नेशनल पार्क में पिछली साल तीन टाइगर लाए जा चुके हैं। इस तरह पार्क में पांच टाइगर हो जाएंगे।
सिंधिया ने ग्वालियर से आगरा तक 88 किमी का नए 6 लेन को लेकर कहा कि शिवपुरी से दिल्ली तक जाना है तो साढ़े चार से पांच घंटे लगेंगे। मौजूदा रोड जिस हालत में हैं, उसी तरह रहेगी। यह नया 6- लेन रोड अलग बनेगा।
नेशनल पार्क को लेकर सिंधिया के 6 कदम
पार्क को लेकर 6 कदम लेने जा रहे हैं। पहला 13.50 किमी की दीवार अक्टूबर अंत तक तैयार हो। दूसरा अतिरिक्त एक बाघ पार्क में छोड़ेंगे। दीवार बनने के बाद नवंबर में पांचवां बाघ छोड़ा जाएगा। तीसरा पर्यटकों के लिए 2 से 4 नई जिप्सियां हम खरीदें। हर गाड़ी पर गाइड पर्यटकों के संग जाएगा। चौथा सेलिंग क्लब का जीर्णोद्धार कराना है। यह 200 साल पुरानी धरोहर है। एक्सपर्ट को बुलाएंगे। सेलिंग क्लब पर सामान्य लोगों का प्रवेश बंद है। इसे ऑनलाइन बुकिंग के जरिए समय निर्धारित कराएंगे। पांचवां चांदपाठा दीवार आदि की 58 करोड़ से मरम्मत होनी है। छठवां जाधव सागर व माधव लेक से जलकुंभी हटाने डेढ़ करोड़ की मशीन खरीदेंगे।
पानी की चोरी डकैती के समान, सिंधिया
सिंध सप्लाई की मुख्य लाइन से पानी चोरी को लेकर सिंधिया ने डकैती के समान बताया। पुलिस सख्त कार्रवाई करे। पोहरी ओवरब्रिज का काम तीव्र गति से होगा। सनघटा बांध की फॉरेस्ट क्लीयरेंस-2 के लिए बात चल रही है। जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। 756 बसाहटों में जनमन आवासों की फाइल अलग अलग रखी जाएगी।
शिवपुरी शहर की ड्रेनेज समस्या के लिए 25 करोड़ की जरूरत है। सिंधिया ने अपने स्तर से मंजूर कराने की बात कही ताकि भविष्य में बाढ़ जैसे हालातों से जूझना न पड़े।