शिवपुरी। रियासतकालीन सर्कुलर मार्ग 65 करोड़ रुपए की लागत से फोरलेन रिंग रोड बनने जा रहा है। शिवपुरी जिले के तीन सड़क प्रोजेक्ट सहित गुना व अशोकनगर जिले के प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया के संग क्षेत्रीय विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य नेता मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने शिवपुरी जिले के तीनों सड़क प्रोजेक्ट और गुना व अशोकनगर जिले से संबंधी प्रोजेक्ट को भी मौखिक स्वीकृति दे दी है। शहर में भविष्य के फोरलेन रिंग रोड का रास्ता साफ हो गया है।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी का रियासतकालीन सर्कुलर रोड 14 किमी का है। डबल रोड अब फोरलेन रोड बनाया जाएगा। 14 किमी फोरलेन रिंग रोड 65 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले। सिंधिया के संग शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी, कोलारस विधायक महेंद्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम सहित पूर्व मंत्री सुरेश धाकड़, पूर्व विधायक जसमंत जाटव सहित भोपाल से एनएचएआई के अधिकारी मौजूद थे।
जिले की इन रोडो के लिए भी मिला बजट
सर्कुलर रोड को फोरलेन रिंग रोड के प्रस्ताव के अलावा शिवपुरी जिले के दो अन्य सड़क प्रोजेक्ट भी केंद्रीय मंत्री गडकरी के सामने रखे। शिवपुरी जिले के कोलारस में माड़ा गणेश खेड़ा रन्नौद रोड से नैनागिरि तक 70 किमी रोड 140 करोड़ की लागत से अब दो लेन बनना है। यह सड़क सिंघराई, अम्हारा, इंदार, खतौरा, बिजरौनी, बदरवास, बारई, अगरा, धुंआ और नैनागिरि तक 7 मीटर बनाई जानी है। इसी तरह बिरगवां से नयागांव व्हाया कमालपुर, मंगुली, पडरा, मुदरा, सूरजपुर, अमरपुर, लालन, खिरकिट, खिसलौनी, खिरिया, नयागांव 55 किमी सड़क 110 करोड़ की लागत से बनना प्रस्तावित है।
गुना व अशोकनगर जिले के इन सड़क मार्गों से शिवपुरी के लोगों को फायदा
गुना जिले में रिंग रोड के अलावा अनारद से निहाल देवी मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव है। 41.76 किमी सड़क चौड़ी बनने से शिवपुरी जिले से निहाल देवी जाने वाले लोगों को फायदा होगा। अशोकनगर में रिंग रोड के अलावा चंदेरी से नई सराय होते हुए बदरवास बाया अखाई घाट मार्ग 22.50 किमी बनना है। इस सड़क मार्ग से भी बदरवास तहसील के लोगों को अशोकनगर पहुंचने के लिए सीधा मार्ग उपलब्ध होगा।
फोरलेन रिंग रोड से आवागमन सुगम हो जाएगा
शहर की नई फोरलेन रिंग रोड से आवागमन सुगम हो जाएगा। जिले के चारों कोने से आने वाले लोगों आने जाने में सुविधा होगा। नई कलेक्ट्रेट आने वाले दिनों में कठमई के पास फोरलेन बाईपास तिराहे पर बनने जा रही है। शहर की फोरलेन रिंग रोड थीम रोड से कनेक्शन रहेगी। कलेक्ट्रेट तक पहुंचने में फोरलेन रिंग रोड सहायक रहेगी। वही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से सीधे मेडिकल कॉलेज, तहसील तक लोग आसानी से रिंग रोड से पहुंच सकेंगे। सड़क सुविधा से विकास को गति मिलती है, इस लिहाज से रिंग रोड कई मायने में शिवपुरी नगर वासियों के लिए फायदेमंद रहेगी।