शिवपुरी। शिवपुरी में आज रविवार सोमवार की आधी रात से इंद्रदेव मेहरवान हुए है,रात लगभग 3 बजे से आज सुबह 9 बजे तक लगातार बारिश हुई है। पिछले सोमवार को हरियाली थी,हरियाली के दिन भी दिन भर बारिश हुई थी,आज हुई बारिश के कारण भदैया कुंड का झरना रेलिंग से ऊपर गिरने लगा,इस कारण सुबह 6 बजे से पुलिस का पहरा लग गया था। पहरा इतना कडा था कि सावन माह में बेलपत्र चढाने वाले लोगो को भदैया कुंड में नीचे नहीं उतरने दिया,इस कारण दूसरी जगह उन्हें पूजा अर्चना करनी पडी।
भदैया कुंड का झरना इतना तेज की लगानी पड़ी पुलिस
शिवपुरी शहर का प्रमुख पर्यटक स्थल भैदया कुंड इस सीजन का सबसे ज्यादा वेग में गिर रहा है। लगातार पानी बरसने के कारण झरने की रफ्तार को झरने की मोरिया झेल नहीं सकी और झरना अब रेलिंग से गिरने लगा,जिससे नीचे पानी बीच कुंड से आगे गिर रहा है। कोई अनहोनी ना हो इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का प्रहार बिठा दिया है। घुसा कॉलोनियों की घरो में पानी शिवपुरी में इंद्रदेव की मेहरबानी के कारण शिवपुरी जिले के आसमान में छाए बादलों ने बीती रात से ही पानी बरसाना शुरू कर दिया। पानी की रफ्तार रात 3 बजे से सुबह 6 बजे तक तेज रही इस कारण लोगों की परेशानी भी बढ़ गई। शहर की कई निचली बस्तियों मे पानी भर गया।
मोहनी सागर कॉलोनी पास बनी नरेन्द्र नगर में पानी भर गया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। भदैया कुंड के भोले के पास नहीं पहुंच सके भक्त आज पर्यटकों का मोह लेने वाला भदैया कुंड रौद्र रूप देखने को मिला,इस कारण पुलिस का पहरा लग गया। भदैया कुंड के भोले का मंदिर ठीक झरने के नीचे है और झरना अपने पूरे शबाब पर गिर रहा है। भदैया कुंड के भोले पर सावन माह मे शहर के सैकड़ों लोग महीने भर बेलपत्र चढाते है और पूजा अर्चना करते है,लेकिन पुलिस ने भोले के भक्तों को भी रोक लिया,कहा झरना खतरनाक मोड पर है इसलिए आज आप लोग नीचे नहीं जा सकते है इस कारण बेलपत्र चढ़ाने वाले भक्तों ने दूसरे मंदिरों पर आज बेलपत्र अर्पण कर पूजा अर्चना की।