SHIVPURI NEWS - भारी बारिश, भडौता पर सिंध 5 फुट उपर, उफनते रपटे से निकाली बस

Bhopal Samachar

शिवपुरीं। शिवपुरी जिले में शनिवार की रात 12 बजे से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण सिंध नदी में उफान आ रहा है और कोलारस के भडौता के रपटे से 5 फीट उपर निकल रही है,कोलारस में इंदार थाना सीमा में एक मौसमी नदी अपनी सीमा को तोडकर रपटे के ऊपर से निकल रही है। ऐसी स्थिति में सवारियो से भरी बस को बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए रपटे से निकाल लिया,गनीमत यह रही कि बस सुरक्षित पानी की बाधा को पार कर गई।

शिवपुरी जिले में शनिवार की रात से भारी बारिश हो रही है। ऐसा लग रहा है कि इंद्रदेव ने लड्डू गोपाल जी का बर्थडे एक दिन पूर्व ही मनाना शुरू कर दिया है। आज रविवार को शिवपुरी शहर के लोग जब सोकर उठे तो सुबह 6 बजे पानी बरस रहा था। उसके बाद आज दिन भर रूक रूक बारिश होती रही। जहां शनिवार के दिन में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस था वह भरभरा नीचे गिर गया और रविवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया।

रविवार का दिन होने से पर्यटक स्थल पर पहुंचे लोग

आज रविवार का दिन और लगातार बारिश होने के कारण आमजन ने पर्यटक स्थलों पर रूख कर दिया। लगातार बारिश होने के कारण भदैया कुंड का झरना अपने शबाब पर था,वहीं कुछ लोगों ने टुंडा भरका खो पर जाकर अपने संडे का दिन सेलिब्रेट किया।

चढते पानी के रपटे में उतारी बस

जिले के इंदार थाना क्षेत्र में एक बस के ड्राइवर ने सवारियों से भरी बस को उफान मारती मौसमी नदी की पुलिया से होकर गुजार दिया। गनीमत रही बस सुरक्षित नदी के पार लग गई, नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी।