रन्नौद। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद क्षेत्र की हैं जहां एक युवक ने तहसीलदार को आवेदन सौंपते हुए बताया कि रन्नौद क्षेत्र में कई जगह दबंग नेता ने कब्जा कर रखा है और निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि दबंगों ने रन्नौद थाना परिसर के पीछे व मंदिर की जमीन पर कब्जा कर रखा हैं इन कब्जों को जल्द से जल्द रोका जाये,नहीं तो हर जगह इन दबंगों का कब्जा होगा।
जानकारी के अनुसार पवन खटीक पुत्र लाला खटीक निवासी रन्नौद ने बताया कि नगर में चारो ओर अवैध कब्जे दिन व दिन बढ़ रहे है जिस पर राजस्व अमले की टीम रोकने में काफी हद तक नाकाम नजर आ रही है, जिसके चलते अब शासकीय सर्वे नम्बर 1789 पर नगर के एक नेता द्वारा अवैध कब्जा कर चारो ओर लोहे की मुद्दी गाड़ कर तरफेसिंग कर ली गई है जिसके चलते शासन की करीब 50 लाख की जमीन खुर्द बुर्द होने की भी संभावना भी नजर आ रही है।
बताया जा रहा हैं कि रन्नौद नगर के अवैध कब्जों की भनक सबको हैं,लेकिन कोई भी जिसके बावजूद कोई कब्जे हटाने को तैयार नहीं है नतीजा यह हुआ कि थाना परिसर रन्नौद के पीछे शासन की बेशकीमती जमीन पर अवैध कब्जा बनकर तैयार होने को है, फिलहाल अवैध कब्जे धरियो ने तरफेसिंग के माध्यम से कब्जा कर शासन की जमीन हथिया ली गई है।
वहीं पवन खटीक ने बताया कि अभी रन्नौद में यह हाल बना हुआ हैं कि लगातार अवैध कब्जे किये जा रहे हैं अगर इन कब्जों को रोका नहीं गया तो एक दिन रन्नौद में चारों तरफ अवैध कब्जे होंगे। इसलिए यह कब्जे हटना बहुत जरूरी हैं।
इनका कहना है
सर्वे नम्बर 1789 एवं फॉरेस्ट चौकी से लगी मंदिर की शासकीय जमीन की पटवारी से जांच करा कर प्रतिवेदन मांगा है जांच उपरांत कब्जे हटाने की कार्रवाई की जवेगी। अशोक कुमार राजपूत तहसीलदार रन्नौद