खनियाधाना। खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना से आ रही है जहां पर खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले मायापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुंहासा में यात्रियों से भरी यादव बस अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में पांच यात्री घायल हो गए बस पलटने की सूचना जैसे ही मायापुर पुलिस को लगी तो तत्काल मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह अहिरवार मय बल के मौके पर पहुंची और हादसे में घायल लोगों को थाना प्रभारी के शासकीय वाहन की मदद से खनियाधाना स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। हादसे में दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार यादव यात्री बस अशोकनगर से रन्नौद के लिए जा रही थी उसी समय बस मुहांसा गांव से गुजर रही थी तभी अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई यात्रियों ने बताया कि चालक शराब के नशे में बस चला रहा था और कुछ देर पहले भी एक जगह बस पलटते पलटते बची थी।
कि कुछ दूरी तय करने के बाद ही पलट गई और चालक मौका मिलते ही भागने में सफल रहा फिलहाल मायापुर थाना में चालक पर लापरवाही और नशे में वाहन चलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर पुलिस जांच में जुट गई है।