शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक पिता अपनी विवाहित बेटी को लेकर शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरी बेटी को उसकी ससुरालजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं और मेरी बेटी को कहीं भी आने जाने नहीं देते हैं मेरी बेटी ने फोन करके मुझे पूरी बात बताई जिसके बाद मैं शिकायत लेकर यहां पहुंचा हूं।
जानकारी के अनुसार जसवंत जाटव पुत्र गरीब जाटव निवासी ग्राम बेरजा थाना बैराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पुत्री खुशबू जाटव की शादी 6 माह पूर्व ही श्योपुर जिले के गस्मानी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम हीरापुर के रहने वाले साधु जाटव से हुई थी।
शादी के बाद से लगातार ससुरालीजन दहेज के लिए परेशान करने लगे और चार लाख रुपए नगद और एक मोटरसाइकिल की डिमांड करते हैं पुत्री को कहीं भी आने-जाने नहीं देते हैं पुत्री को घर में ही कैद करके रखा है यह जानकारी पुत्री ने हमें फोन करके दी है महिला के माता-पिता ने एसपी से न्याय की गुहार।