शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर तहसील क्षेत्र में बना मडीखेडा डैम 31 जुलाई तक 15 मीटर प्यासा था,31 जुलाई तक शिवपुरी जिले की औसत वर्षा के अनुरूप आधी औसत वर्षा हो चुकी थी,यह चिंता का विषय था,पिछले साल भी कम वर्षा के कारण मडीखेडा डैम लबालब नही भर सका था,इस कारण उसके गेट भी नही खुले थे।
पिछले 2 दिनो से शिवपुरी जिले में हो रही बारिश के कारण सिंध ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। इस कारण पिछले 48 घंटो में डेम का जलस्तर 1.15 मीटर बढ़ गया, जबकि जुलाई के 23 दिन में महज 1.10 मीटर पानी का लेवल बढ़ा था। सिंध में पानी का फ्लो तेज हो जाने से रन्नौद-पचावली सहित गोरा-टीला पर भी प्रशासनिक टीमें अलर्ट हो गई। वहीं मड़ीखेड़ा डैम प्रबंधन भी सिंध के केचमेंट एरिया से बारिश का अपडेट ले रहा है।
गौरतलब है कि मड़ीखेड़ा डैम का फुल लेवल 346.25 मीटर है, जिसमें से अभी तक डैम में 332.50 मीटर ही भर पाया है, यानि डैम अभी 13.75 मीटर खाली है। जुलाई माह निकलने के बाद अब 1 अगस्त से सिंध में पानी का फ्लो तेज हुआ है, जिसके चलते 1 व 2 अगस्त में आए पानी की रफ्तार ने डैम के लेवल को 331.35 मीटर से बढ़कर 332.50 मीटर पर आ गया,अगर पिछले वर्ष की तुलना में अभी मडीखेडा डेम का वाटर लेवल 7 मीटर कम है,पिछले वर्ष 2 अगस्त को डेम का वाटर लेवल 339.05 मीटर था।
बीते गुरुवार को धंधेरा- रन्नौद के बीच नदी चढ़ने से आवागमन ठप हो गया था, क्योंकि यहां नदी का रपटा नीचा है, जिसके चलते तेज बारिश हो जाने की वजह से अक्सर इस रूट पर आवाजाही ठप हो जाती है।
स्थानीय प्रशासन अलर्ट
सिंध नदी में पानी का तेज फ्लो हो जाने की वजह से पचावली व रन्नौद सहित गोरा-टीला पर भी नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है। जिला प्रशासन ने स्थानीय अधिकारी-कर्मचारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। वहीं एसडीआरएफ की टीमें भी अब बारिश शुरू होने के साथ ही अपने संसाधनों के साथ तैयार है।
सिंध में पानी के फ्लो से उम्मीद बंधी है
एक अगस्त से सिंध में पानी का फ्लो तेज हुआ है, जिससे यह उम्मीद है कि अब मड़ीखेड़ा डैम का लेवल बढ़ेगा। हम केचमेंट एरिया से संपर्क में हैं तथा जारी होने वाले सभी अलर्ट पर भी नजर रखे हैं। दो दिन के दौरान लेवल में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन डैम अभी बहुत खाली है। मनोहर बोराते, प्रभारी, मड़ीखेड़ा डैम शिवपुरी