शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना सीमा में रहने वाले एक बुर्जुग की संदिग्ध मौत परिस्थितियों में हो गई। इस मौत ने शिवपुरी जिले में महिला की मंडी वाली कडवे सच को फिर उजागर कर दिया। यहां एक महिला को 45 हजार में बेचा गया,महिला कुछ दिन बार घर से चली गई,जब बुर्जुग वापस लेने गया तो वहां उसकी मौत हो गई। बुर्जुग के परिजनों का कहना है कि उसकी मारपीट कर हत्या की है,फिलहाल पुलिस ने इस मामले मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पोहरी थाना सीमा में आने वाले सीताराम आदिवासी के जवान बेटे की मौत कुछ माह पूर्व हो गई। बेटे की मौत के बाद उसके बेटे की जवान बहु रजनी विधवा के रूप में ससुराल में रही रही थी। वही दूसरे गांव में रहने वाले रामहेत आदिवासी को भी अपने बेटे को बहू की तलाश थी,रामहेत ने सीताराम आदिवासी से उसकी विधवा बहू से अपने बेटे की शादी करने का प्रस्ताव रखा। बताया जा रहा है कि प्रस्ताव में सीताराम आदिवासी ने 45 हजार रुपए लेने की बात की। रामहेत आदिवासी ने 30 हजार रुपए सीताराम आदिवासी को दिए और 15 हजार रुपए रजनी के पिता को दिए,और पैसे चुकाने के बाद वह रजनी को अपने बेटे की बहू बनाकर घर ले आया।
शादी के कुछ दिन बाद रजनी सीताराम के घर लौट गई
रामहेत आदिवासी के परिजनों ने बताया कि रजनी के सीताराम के घर वापस जाने के कुछ दिन बाद 21 अगस्त को रामहेत अपनी बहू रजनी को वापस लेने के लिए सीताराम आदिवासी के घर गया। कहा कि रजनी को हमारे यहां भेज दो। रजनी को नहीं भेजने पर 30 हजार रु. वापस मगि। इसी बात पर सीताराम, उसकी विधवा बहू रजनी, दामाद रामौतार व लड़की सकीना ने एक राय होकर हमारे पिता रामहेत की बुरी तरह मारपीट कर दी,जिससे उसकी मौत हो गई
रामहेत की लाश सीताराम के घर के आगे पडी थी
बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने पोहरी थाने में मामला दर्ज कराना चाहा था। जब सुनवाई नहीं हुई तो परिजन बुजुर्ग के शव को सीताराम के घर के बाहर गुरुवार दोपहर रख कर एसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। एसपी ऑफिस से मिले आश्वासन के बाद परिजन पोहरी थाना पहुंचे। जहां मर्ग कायम कर बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराया गया हैं।