शिवपुरी। शिवुपरी जिले के नरवर क्षेत्र में सिंध पर बने अटल सागर मडीखेडा बांध अपने भराव क्षमता से 4.2 मीटर खाली है। डेम के केचमेंट एरिया में लगातार हो रही बरिश के कारण आधा मीटर डेम प्रतिदिन भर रहा है। 31 जुलाई तक बांध 331.35 था,लेकिन अगस्त माह के 22 दिनो में बांध का जलस्तर 342 मीटर हो गया है। बांध की भराव क्षमता 346.25 मीटर है।
जानिए मडीखेडा बांध के विषय में
नरवर क्षेत्र में सिंध नदी पर अटल सागर मडीखेडा बांध की बांध की ऊंचाई 62 मीटर है,बांध की लंबाई 1070 मीटर,स्पिलवे की लंबाई 176.50 मीटर,पूर्ण जलाशय का भराव का जलस्तर 346.25 मीटर,अधिकतम जल स्तर 346.85 मीटर,जलग्रहण क्षेत्र 5540 किमी,डूब क्षेत्र 5672.91 हेक्टेयर,प्रभावित गांव 13,द्वारों की संख्या - 10 है। इस बांध में तीन बिजली बनाने की 20-20 मेघावाट यूनिट है।
अगस्त माह में 10 मीटर से अधिक भरा है डेम
जानकारी के मुताबिक अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध का बुधवार को जल स्तर 343.05 मीटर दर्ज किया गया। जबकि 31 जुलाई को बांध का जल स्तर 331.35 मीटर था। यानी अगस्त के तीन सप्ताह में बांध के जल स्तर में 10.7 मीटर की वृद्धि हुई है। बांध को कुल 346.25 मीटर तक भरा जाता है। अब 4.2 मीटर पानी और आते ही बांध पूरा भर जाएगा।